pakistan new controversial statement amid tension with india use nuclear weapons if there is a direct threat भारत को आंख दिखाने चला था पाकिस्तान, अब निकल गई हवा; कहा- परमाणु बटन तभी दबाएंगे जब..., International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan new controversial statement amid tension with india use nuclear weapons if there is a direct threat

भारत को आंख दिखाने चला था पाकिस्तान, अब निकल गई हवा; कहा- परमाणु बटन तभी दबाएंगे जब...

भारत को परमाणु हमलों की गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अब कहा है कि वे परमाणु हथियार का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब उनके अस्तित्व पर बात आएगी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
भारत को आंख दिखाने चला था पाकिस्तान, अब निकल गई हवा; कहा- परमाणु बटन तभी दबाएंगे जब...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारत को लगातार परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की अब हवा निकल गई है। उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक दिन पहले ऐसा बयान दिया कि भारत हम पर कभी भी सैन्य हमला कर सकता है। अब उन्होंने सफाई में कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। आसिफ ने यह भी कहा कि हम परमाणु हमला तभी करेंगे, जब उनके देश के अस्तित्व पर बात आएगी।

पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून डॉट पीके के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है, लेकिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल केवल "तब" किया जाएगा जब "हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा" मंडराएगा। उनके इस बयान को भारत को गीदड़भभकी की कोशिश के बाद बैकफुट पर जाने के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले सप्ताह कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकियों का हाथ होने का आरोप लगाया है, जिसे पाकिस्तान ने सिरे से खारिज किया। इस आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है।

ये भी पढ़ें:कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, भारत-पाक तनाव के बीच मिली अहम जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:पहले पाकिस्तान ने खुद कबूली आतंकी पालने की बात, अब भारत ने UN में उधेड़ी बखिया

पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई

ख्वाजा आसिफ ने अपनी सफाई में कहा, “हम अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं, लेकिन हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कि हमारे वजूद को सीधी चुनौती न मिले।” इससे पहले उनके बयान ने यह आभास दिया था कि पाकिस्तान भारतीय कार्रवाई के डर से परमाणु विकल्प पर तेजी से विचार कर रहा है।

कश्मीर में और हो सकते हैं आतंकी हमले

वर्तमान हालात में भारतीय सेना भी पूरी तरह सतर्क है और उत्तरी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत ने साफ संकेत दिया है कि वह किसी भी तरह के उकसावे का माकूल जवाब देगा। इस बीच खुफिया इनपुट है कि कश्मीर में आतंकी एक बार फिर हमले की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आधे से अधिक टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।