Mayawati is going to give Akash Anand a big responsibility again message for the second time in 24 hours what indication आकाश आनंद को मायावती फिर देने जा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, 24 घंटे में दूसरी बार संदेश, क्या इशारा?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMayawati is going to give Akash Anand a big responsibility again message for the second time in 24 hours what indication

आकाश आनंद को मायावती फिर देने जा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, 24 घंटे में दूसरी बार संदेश, क्या इशारा?

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 24 घंटे में दूसरी बार भतीजे आकाश आनंद को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें पार्टी नेताओं को आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की भी हिदायत है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
आकाश आनंद को मायावती फिर देने जा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, 24 घंटे में दूसरी बार संदेश, क्या इशारा?

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर 24 घंटे में दूसरी बार सफाई देने के साथ पार्टी नेताओं को उनके साथ जुड़ने का संदेश दिया है। अपने नेताओं को आकाश आनंद के बारे में चल रही बातों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। सोमवार को नेताओं को दी गई हिदायत में भले ही आकाश आनंद का नाम नहीं लिखा था लेकिन इशारा साफ समझ आ रहा था। मंगलवार को तो मायावती ने बकायदे दो बार भतीजे का नाम लिखते हुए यह भी कहा कि आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यक्रम में जी-जान से जुट सकें। मायावती का लगातार दो बार इस तरह से पार्टी नेताओं को संदेश देना कई नजरिए से देखा जा रहा है। इसे आकाश आनंद को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी फिर से देने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

मायावती ने आकाश आनंद को पिछले साल अपना उत्तराधिकारी तक घोषित कर दिया था। इसके बाद स्थिति यह हो गई कि पार्टी के सभी पदों के साथ ही ऐलान किया कि अब कोई उनका उत्तराधिकारी नहीं होगा। इसके कुछ समय बाद आकाश आनंद को बसपा से ही बाहर कर दिया। कुछ दिन पहले ही आकाश आनंद को दोबारा पार्टी में शामिल किया था। इसी के बाद से मायावती के बदलते फैसलों की आलोचना उनके कोर ग्रुप में रहे उन नेताओं की तरफ से लगातार हो रही है, जो अब पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। इन्हीं लोगों को निशाना बनाते हुए मायावती ने एक दिन में दो बार आकाश आनंद को लेकर स्थिति साफ की है।

ये भी पढ़ें:आया राम, गया राम नहीं, पार्टी अनुशासन का मामला, आकाश आनंद पर मायावती की सफाई

मंगलवार को मायावती ने एक्स पर एक के बाद एक चार पोस्ट के जरिए अपने नेताओं को संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि बीएसपी से जुड़े कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी ग़लती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की ज़िम्मेवारी से अलग करना व गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है। उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेन्ट के हित में लेना भी पड़ता है। और जबसे पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है, जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।

ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को अभी कोई पद नहीं, मायावती की दो टूक- माफी पर बसपा में वापसी हुई
ये भी पढ़ें:आकाश आनंद पर मायावती के गुस्से की असली वजह क्या? कहां थीं अशोक की निगाहें

मायावती ने कहा कि आकाश आनन्द के मामले में खासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व कमज़ोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन बनाये हुए हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी ग़लत प्रचार करते रहते हैं। ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें। आकाश आनन्द का अब हौंसला भी ज़रूर बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यक्रमों में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए, जो पार्टी हित में है।