India withheld Pakistan defence minister Khawaja Asif X handle after Pahalgam attack भारत सरकार का एक और ऐक्शन, अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट किया 'बंद', India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia withheld Pakistan defence minister Khawaja Asif X handle after Pahalgam attack

भारत सरकार का एक और ऐक्शन, अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट किया 'बंद'

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
भारत सरकार का एक और ऐक्शन, अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट किया 'बंद'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के X अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री लंबे समय से गलत सूचना और भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे, जिसके चलते भारत सरकार ने ये फैसला किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, जिसे भारत सरकार लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी मानती है। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे "भारत द्वारा रची गई साजिश" करार दिया।

भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे थे आसिफ

ख्वाजा आसिफ ने विभिन्न इंटरव्यू में भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले को "भारत का आंतरिक मामला" बताया और दावा किया कि यह भारत द्वारा "झूठा फ्लैग ऑपरेशन" हो सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि भारत की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई "पूर्ण युद्ध" को जन्म दे सकती है। इन बयानों को भारत ने भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना माना।

भारत सरकार ने मंगलवार को आसिफ के X अकाउंट को "गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाने" के लिए बंद करने का फैसला किया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यह कदम भारत में सोशल मीडिया पर भ्रामक कंटेंट को रोकने के लिए उठाया गया। इसके साथ ही, सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया है, जो पहलगाम हमले के बाद भारत विरोधी प्रचार कर रहे थे।

जारी है भारत का ऐक्शन

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को पहले ही सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, अटारी चेकपोस्ट को बंद कर दिया, और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द कर दिए। जवाब में, पाकिस्तान ने भी भारतीय नागरिकों के वीजा रद्द किए, व्यापार निलंबित किया और भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद कहा, "हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूंढकर सजा दी जाएगी।" रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कड़े कदम उठाने का संकल्प जताया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम से 3 मकसद साधना चाहता है पाकिस्तान, क्या इजरायल जैसा बदला ले सकता है भारत
ये भी पढ़ें:पाक को कौन सी दवाएं भेज रहा भारत? सरकार ने मांगी रिपोर्ट, पड़ोसी देश में खलबली

शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक (प्रसारण रोकना) कर दिए गए हैं। भारत सरकार ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद कई पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के ये यूट्यूब चैनल ‘भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे एवं भ्रामक बयान के साथ गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं’।

जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज’, ‘इरशाद भट्टी’, ‘समा टीवी’, ‘एआरवाई न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘रफ्तार’, ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’, ‘जियो न्यूज’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘जीएनएन’, ‘उजैर क्रिकेट’, ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘मुनीब फारूक’, ‘सुनो न्यूज’ और ‘राजी नामा’ शामिल हैं।

आदेश के बाद यूट्यूब ने इन चैनलों पर रोक लगा दी है। शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल के पेज पर एक यूट्यूब संदेश में कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।’’

अख्तर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुद्दों पर अपने गहन और अक्सर हास्यपूर्ण विश्लेषण के लिए भारतीय प्रशंसकों के बीच एक लोकप्रिय नाम हैं। पाकिस्तान के पूर्व कोच बासित अपने चैनल पर इसी तरह का कंटेंट शेयर करते रहे हैं।