notorious jitendra alias jeetu killed in an encounter in hathras by up stf had a reward of one lakh rupees on his head यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जितेंद्र उर्फ जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsnotorious jitendra alias jeetu killed in an encounter in hathras by up stf had a reward of one lakh rupees on his head

यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जितेंद्र उर्फ जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

यूपी के मैनपुरी में हुए एक एनकाउंटर में एसटीएफ के हाथों कुख्‍यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। जीतू को पकड़ने के लिए हाथरस पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। जीतू, हत्‍या सहित कई गंभीर अपराधों में वांक्षित था। हाथरस के एक ही थाने में उस पर 13 मुकदमे दर्ज थे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जितेंद्र उर्फ जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

UP Police Encounter: यूपी के मैनपुरी में हुए एक एनकाउंटर में मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट ने कुख्‍यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया है। जीतू को पकड़ने के लिए हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। हाथरस में उसके खिलाफ हत्‍या सहित कई गंभीर धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी मुकदमे हाथरस के एक ही थाने (थाना जंक्‍शन) में दर्ज हैं। कुख्‍यात जीतू लगातार फरार चल रहा था।

मैनपुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया के पास यह एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की घेराबंदी से भागने की कोशिश कर रहे जितेंद्र ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के तहत पुलिस और एसटीएफ के सदस्‍यों ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस की गोलियों से जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। उसके पेट में पुलिस की गोली लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीतू को तत्‍काल जिला अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:कार्मशियल जमीन-फ्लैट-बाउंड्री वाले प्‍लॉटों की रजिस्ट्री में राहत, 25% तक की छूट

हाथरस का रहने वाला था जीतू

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र उर्फ जीतू यूपी के हाथरस के पहाड़पुर क्षेत्र का रहने वाला था। उसके पिता का नाम मुरली सिंह है। जीतू हाथरस के जंक्‍शन थाना क्षेत्र से वांक्षित चल रहा था। हत्‍या के मामले में वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हाथरस में कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। वह कई गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा था। हाथरस के एसपी ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

पास से मिले ये हथियार

एनकाउंटर में मारे गए जितेंद्र उर्फ जीतू के पास से पुलिस को एक अवैध 32 बोर की पिस्टल, कई खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल मिली है।

ये भी पढ़ें:UP में बांग्‍लादेशियों-रोहिंग्‍याओं पर भी सख्‍ती, सीएम योगी के आदेश पर तलाश शुरू

कुख्‍यात जीतू का आपराधिक इतिहास

1.अoसंo 329/2005 धारा 302/120B आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

2.अoसंo 543/2007 धारा 307/506 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

3.अoसंo 168/2009 थाना हसायन जनपद हाथरस 4.अoसंo 75/2003 थाना हाथरस जंक्शन हाथरस 5.अoसंo 293/2008 थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

6.अoसंo 40/2009 धारा 392/411 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस 7.अoसंo 168/2006 धारा 459/460 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

8.अoसंo 275/2008 धारा 323/452/506 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

9.अoसंo 292/2008 धारा 307 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

10.अoसंo 96/2022 धारा 302/388 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

11.अoसंo 239/2024 धारा 147/148/149/302/34/120B/506 आईपीसी थाना हाथरस जंक्शन हाथरस

12.अoसंo 293/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना हाथरस जंक्शन हाथरस 13.अoसंo 316/2024 धारा 209 BNS थाना हाथरस जंक्शन हाथरस