Verification of Development Works in Khilara Village by Lucknow Team सत्यापन को लखनऊ से खिलारा पहुंची टीम, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsVerification of Development Works in Khilara Village by Lucknow Team

सत्यापन को लखनऊ से खिलारा पहुंची टीम

Jhansi News - मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत खिलारा में लखनऊ से आई टीम ने 2023-24 और 2024-25 में कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने सभी कार्मिकों और मूल अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से बातचीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 29 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
सत्यापन को लखनऊ से खिलारा पहुंची टीम

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता तहसील मऊरानीपुर ग्राम पंचायत खिलारा में लखनऊ से आई टीम ने गांव में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने स्टेट क्वालिटी माटनीटर का निरीक्षण किया।

मऊरानीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खिलारा में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का टीम ने स्थलीय निरीक्षण के साथ सत्यापन किया गया। जिसमें सभी कार्मिक एवं मूल अभिलेख को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं मौके पर कार्य स्थलों पर साइन बोर्ड लगे मिले। इसी प्रकार टीम ने ग्राम पंचायत भटपुरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खिलारा में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर, एसपीओ मऊरानीपुर राजेश नामदेव, सचिव धमेंद्र आर्य, तकनीकी सहायक साकेत बिहारी शर्मा, ब्लांक टीए सुवेल सिद्दकी, खिलारा प्रधान प्रतिनिधि माधव प्रसाद मिश्रा, गंगाराम अहिरवार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।