नाना-दादा के घर या घूमने का प्लान तो मत हों परेशान, UP के इन शहरों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन
यूपी के मुरादाबाद, लखनऊ, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, झांसी आदि शहरों से होकर गुजरेगी। इसके अलवा, कई ट्रेनें हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, बिहार आदि राज्यों के लिए भी चलाईं जाएंगी।

गर्मियों की छुट्टियों में नाना-दादा जी या फिर कहीं घूमने का प्लान बनाया तो आप ट्रेनों में सीट वेटिंग को लेकर बिल्कुल भी परेशान मत होना। रेलवे विभाग की ओर से कई राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो एक से दूसरे राज्यों से होकर गुजरेंगी।
यूपी के मुरादाबाद, लखनऊ, बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, झांसी आदि शहरों से होकर गुजरेगी। इसके अलवा, कई ट्रेनें हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, बिहार आदि राज्यों के लिए भी चलाईं जाएंगी।
यूपी के गोरखपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग की ओर से गर्मियों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने को ध्यान में रखते हुए (08771-08772) दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 फेरों के लिए करने का फैसला लिया है।
(08771) दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी दुर्ग से 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19, 26 जून को हर गुरुवार को संचालित होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि (08772) लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल लालकुआं से 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को चलेगी।
दुर्ग- लालकुआं समर स्पेशल : दुर्ग से 10:45 बजे चलकर रायपुर 11:25 बजे, सागर 22:45 बजे, अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 2:15 बजे, मुरादाबाद 15:30 बजे, रामपुर 16:05 बजे, रुद्रपुर सिटी 16:40 बजे प्रस्थान कर लालकुआं 17:50 बजे पहुंचेगी।
लालकुआं- दुर्ग साप्ताहिक : लालकुआं से 20:20 बजे चलकर रुद्रपुर सिटी 20:55 बजे, रामपुर 21:50 बजे, मुरादाबाद 22:43 बजे और तीसरे दिन 4:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
यूपी से दूसरे राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को उठानी पड़ सकती है। रेल मुख्यालय ने यूपी के गोरखपुर के पास हो रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए 10 मई तक मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है।
मेगा ब्लॉक में कुल 16 ट्रेनें अलग-अलग तारीख में कैंसिल रहेंगी। पिछले काफी समय से रेल विभाग में अमृत भारत योजना के तहत बहुत सारे काम किए जा रहे हैं। इसमें स्टेशनों को चमकाने के साथ ही ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।
रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच एनआईं (नॉन इंटरलाकिंग) का काम शुरू किया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेगा ब्लॉक की वजह से दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा, जननायक एक्सप्रेस को 10 मई तक कैंसिल रहेगी।
इसके अलावा, देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून, राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 6 मई तक तथा अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस को 30 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है।
ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने से यात्री परेशान
देश के कई राज्यों में ट्रेनों का सफर मुश्किलों भरा रहा। ट्रेनों के कैंसिल होने के साथ रि-शेड्यूल होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों को पहले ही ट्रेनों से संबंधित अपडेट शेयर कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।