धनौरी वेटलैंड सूखने की शिकायत
ग्रेटर नोएडा के धनौरी वेटलैंड में पानी की कमी हो रही है, जिससे विभिन्न प्रकार के पक्षियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ ने इसकी शिकायत वन विभाग और प्राधिकरण को की है।...

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र स्थित धनौरी वेटलैंड (आद्रभूमि) सूखने लगी है। पर्यावरणविद् ने यह आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत वन विभाग और प्राधिकरण में की है। वेटलैंड का संरक्षण न करने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में शिकायत करने की बात कही है। पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि धनौरी वेटलैंड सारस, किंगफिशर, स्टॉर्क, बगुला और बत्तख समेत विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान यह वेटलैंड लगभग सूख गया है। इससे पक्षियों को परेशानी होने के साथ पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। वन विभाग और यमुना प्राधिकरण को लिखे पत्र में वेटलैंड में पानी पहुंचाने और इसके पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया गया है।
पर्यावरणविद् का कहना है कि यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो एनजीटी का दरवाजा खटखटाया जाएगा। वेटलैंड में नहर के पानी के प्रवाह को बहाल करने, भविष्य में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन और मौजूदा पर्यावरण कानूनों के तहत धनौरी को संरक्षित वेटलैंड के रूप में अधिसूचित करने की मांग की है। बता दें कि यमुना प्राधिकरण द्वारा धनौरी वेटलैंड को संरक्षित करने की तैयारी चल रही है।
-------
सिंचाई विभाग का तकनीकी काम चलने की वजह से नहर में पानी नहीं आ पा रहा। यह समस्या लगभग एक सप्ताह और रहेगी। धनौरी वेटलैंड क्षेत्र गड्ढा खुदवाकर पानी भरवा दिया गया है, ताकि पक्षियों को दिक्कत न हो। सिंचाई विभाग की ओर से पानी छोड़ते ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे संबंध में बातचीत हो चुकी है।
जिला वन अधिकारी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।