नगर में चल रही तैयारी, अक्षय तृतीया आज
मोतिहारी में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार गजकेसरी योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग के कारण इसका महत्व बढ़ गया है। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी की अच्छी उम्मीद है,...

मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। गजकेसरी योग में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनायी जाएगी। दान पुण्य का विशेष महत्व रखने वाला इस त्योहार पर गजकेसरी योग के साथ सर्वार्थ सद्धिि और लक्ष्मी नारायण राजयोग भी शामिल रहने से इस साल के अक्षय तृतीया का महत्व काफी बढ़ गया है। दान पुण्य से लेकर सोना खरीदने की परम्परा की तैयारियों में लोग जुट गये हैं । अक्षय तृतीया पर गुलजार रहेगा सरार्फा बाजार
अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर सहित जिले के सर्राफ दुकानदारों ने भी बड़ी तैयारी कर रखी है। सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद अक्षय तृतीया पर अच्छी बक्रिी होने के उम्मीद है। सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सोने- चांदी का भाव बढ़ने से बक्रिी पर असर पड़ा है । शादी का सीजन रहने के बावजूद कम ही ग्राहक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोल्डेन ज्वेलरी की मजदूरी में पैंतीस प्रतिशत तक तथा फ्लैट डायमण्ड ज्वेलरी पर पच्चीस प्रतिशत तक छूट ग्राहकों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इस साल अक्षय तृतीया पर नगर सहित जिले का सरार्फा बाजार ग्राहकों से गुलजार रहेगा।
शुभ मुहूर्त में होगी पूजा और खरीदारी
अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त में पूजा और जेवरात आदि की खरीदारी की जाएगी। वेद वद्यिालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 08:12 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल की शाम 06:00 बजे समाप्त होगी। इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया का दिन सोना-चांदी, वाहन तथा गृह संपत्ति आदि की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन घड़ा, पंखा, वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, छाता, जूता, चप्पल, खड़ाऊं, बेल फल, ऋतु फल आदि का भी दान किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।