Awareness Workshop for Mango Producers on Export Quality and Fruit Fly Management गोष्ठी में आम की फसल बचाने के दिए टिप्स, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAwareness Workshop for Mango Producers on Export Quality and Fruit Fly Management

गोष्ठी में आम की फसल बचाने के दिए टिप्स

Amroha News - गजरौला। एपीडा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त संयोजन में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट हैदराबाद द्वारा एक दिवसीय आम उत्पादकों को जागर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 30 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
गोष्ठी में आम की फसल बचाने के दिए टिप्स

एपीडा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त संयोजन में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट हैदराबाद द्वारा एक दिवसीय आम उत्पादकों को जागरूकता विषय पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय निर्यात योग्य आम को फल मक्खी से बचाव एवं रोकथाम रहा। शुभारंभ निदेशक प्रसार डा.पीके सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ एवं नेशनल इंस्टीट्यूट प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट हैदराबाद के प्रधान वैज्ञानिक डा.चंद्रशेखर गुप्ता ने किया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डा.एके मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। डा.पीके सिंह ने कहा कि यहां से आम खाड़ी देशों में भी निर्यात किया जाता है, इसलिए गुणवत्ता युक्त उत्पादन किया जाना जरूरी है। डा.एके मिश्र को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि कम लागत में मिथाइल यूजीनाल का प्रयोग कर एक एकड़ में छह से 10 प्लास्टिक की बोतलों में मिथाइल यूजीनाल को काटन (रूई) में भिगोकर अगर पेड़ पर लटका दिया जाता है तो आम के बागों को 70 से 90 प्रतिशत तक आम फल मक्खी को नियंत्रित किया जा सकता है। वैज्ञानिक डा.हादी हुसैन खान ने आम में लगने वाले अन्य कीट हापर, मिली बग के नियंत्रण पर चर्चा की। कहा कि किसान रासायनिक दवाओं का कम उपयोग कर एकीकृत कीट प्रबंधन को अपनाएं। इससे रासायनिक दवाओं के दुष्प्रभाव से वातावरण एवं मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। इस दौरान वैज्ञानिक डा.शीशपाल सिंह, डा.अमित तोमर, डा.प्राची पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।