गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम
गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जामगिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम

गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम
यात्री व राहगीर हो रहे परेशान
दिन में मालवाहक ट्रकों के परिचालन से हो रही परेशानी
फोटो-15 : गिद्धौर बाजार में मालवाहक ट्रकों के कारण लगने वाला जाम का नजारा
गिद्धौर, निज संवाददाता
मंगलवार को मुख्य राजमार्ग के गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टॉवर चौक के निकट राजमार्ग पर बालू लदे ट्रकों एवं बेतरतीब ढंग से यात्री वाहनों के परिचालन से हर रोज यहां भीषण जाम यहां लग रहा। जिससे उक्त सड़क पर दोपहिया, चार पहिया, यात्री वाहनों एवं क्षेत्र के राहगीरों को घोर कठिनाई का सामना यहां करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि आये दिन आवागमन के क्त्रम में कुछ देर के लिए यहां कभी न कभी आवगमन ठप्प पड़ जाता है। बालू लदे ट्रकों के बाजार में दिन में भी परिचालन होने से ट्रैफिक जाम रहने के कारण छोटी बड़ी गाड़ियां जाम में बेतरतीब तरीके से फंसी रह जाती हैं। वहीं मंगलवार को जाम के वजह से दो पहिया वाहन चालक एवं राहगीरों को बाजार में खरीददारी को ले तंग गलियों से गुजर अपने गंतव्य स्थान तक पहूंचना पड़ा। बतातें चले कि क्षेत्र में नो एंट्री नहीं लगने के कारण दिन रात बालू लदे ट्रक के परिचालन होने से हर दिन यहां जाम लगा रहता है। वहीं जाम को ले स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दिन रात बालू लदे ट्रकों का परिचालन यहां मुख्य बाजार के निकट राजमार्ग पर देखा जा रहा है। जिसकी वजह से हर रोज यहां जाम लगा ही रहता है। लिहाजा इन दिनों गिद्धौर बाजार के लोग, क्षेत्र के राहगीर प्रतिदिन जाम की समस्या से यहां जूझने को विवश हैं लेकिन समस्या की सुधि ले जाम से निजात दिलाने वाला यहां कोई नही। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से यहां जाम से निजात दिलाने को ले कवायद सिफर है। लिहाजा यहां जाम की समस्या आम बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लार्ड मिंटो टॉवर के निकट लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की है।
आपसी विवाद में हुई मारपीट एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
फोटो-12 : मारपीट में गंभीर रूप से घायल महेंद्र यादव
गिद्धौर, निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार में आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पतसंडा यादव टोला निवासी धीरेन्द्र यादव पिता स्व. महादेव यादव के साथ गांव के ही बंटी राम पिता स्व. विजय राम द्वारा मारपीट की गई। आसपास के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जो भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में धीरेन्द्र यादव को सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। जिसका दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। इधर गिद्धौर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित धीरेन्द्र यादव के शिकायती आवेदन पर गिद्धौर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कुटुंब प्रबोधन गतिविधि द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता
मंगलवार को कुटुंब प्रबोधन गतिविधि द्वारा एक निजी स्कूल में परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सौ से अधिक कुटुंब हुए उपस्थित। मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक शिवदानी वर्णवाल ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना कुटुंब प्रबोधन मुंगेर विभाग संयोजक मदन ने किया। अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के क्षेत्र संयोजक सुनील कुमार रहे।
श्री कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डाला। संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है। जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अत: कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने फिर से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारतीय परिवार व्यवस्था में समग्रता है। हमारी पहचान हमारे माता पिता हमारे परदादा से है । समय के साथ हमारी कुटुंब व्यवस्था का क्षरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार में बालक की प्रगति के लिए प्रथम शिक्षा प्रदान करना माता का कर्तव्य है और उसकी प्रगति के लिए संसाधन की व्यवस्था करना पिता का कर्तव्य है। उन्होंने रामायण काल में भगवान राम के बाल्य काल में माता पिता का प्रात: काल उठ कर नित्य चरण स्पर्श करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा की एकल परिवार व्यवस्था हिंदू समाज के लिए अत्यंत घातक है। परिवारों में एक साथ भोजन ना हो पाने के कारण संवाद हीनता की स्थिति बनती है जिसके कारण कुटुंब का भी विघटन हो रहा है।
जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता बसते हैं। एक नारी ही अपने कुल की परंपरा को अपनी पुत्री और अपनी बहू को बताती है। उनके द्वारा संस्कार को अगली पीढ़ी तक पहुंचाती है। परिवार में कम से कम रात्रि का भोजन एक साथ भोजन मंत्र के साथ किया जाए यदि ऐसा संभव ना हो तो कम से कम सप्ताह में एक बार पूरा परिवार अच्छे पकवान बनाकर एक साथ भोजन करें। कार्यक्त्रम में मुख्यत दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक अशोक जी, विद्यालय के संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर आर्य, निरंजन सिंह, बलवंत सिंह, फकीरा साह, मुरारी झा, पूजा आर्य, सुनील विश्वकर्मा, सुनीता सिंह, चंद्रकांत भगत, अभिषेक राज, गणेश जी आदि उपस्थित थे ।
पंचायत सरकार भवन का सपना नहीं हुआ साकार,13 में चार पंचायत में है निर्माणाधीन
लक्ष्मीपुर, नि. स.
बिहार सरकार ने एक दशक पूर्व सभी पंचायत में एक पंचायत सरकार भवन निर्माण का नीतिगत निर्णय लिया था।जिसकी कवायद उसी समय जमुई जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड के पंचायत गौरा और मोहनपुर से शुरू हुआ।लेकिन आज की तिथि तक लक्ष्मीपुर के तेरह पंचायत को पंचायत सरकार भवन का सपना साकार नहीं हो सका।।दोनो पंचायत में टेंडर के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू हुआ।लेकिन संवेदक की उदासीनता और विभाग की अदूरदर्शिता के कारण दोनों ही भवन आधा अधूरा पड़ा रह गया।उसके कुछ दिन बाद पंचायत स्तर से पंचायत सरकार भवन का कार्य शुरू किया गया।भूमि की उपलब्धता के अनुसार पंचायत चिनबेरिया और पिंडरोंन में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ।जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।एक बार फिर सरकार ने नए नियम के अनुसार दो पंचायत आनंदपुर और क्कनचोर का टेंडर भवन निर्माण विभाग से हुआ। जहां निर्माण कार्य शुरू किया गया।सरकार का सोच था कि पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी एक छत के नीचे रहेंगे।जिससे पंचायत के लोगों को किसी काम के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े।
श्री श्री 1008 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का प्रारंभ आज, निकलेगी कलश शोभा यात्रा
झाझा, नगर संवाददाता
श्री श्री 1008 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का प्रारंभ आज होगा। इस अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। प्रखंड के करहरा पंचायत के ताराकूरा गांव में अवस्थित शिवा मंदिर तारकेश्वर धाम के प्रांगण में यज्ञ बुधवार को प्रारंभ हो रहा है। यज्ञ समिति ताराकूरा के अध्यक्ष सहदेव मंडल ने बताया कि 30 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। 1 मई को संध्या आरती के बाद कथा व्यास मध्य प्रदेश से झाझा पधारे विद्वान पंडित आचार्य मानस पियुश उद्धव दास गर्ग जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत प्रवचन कार्यक्त्रम होगा। रासलीला कार्यक्त्रम इस दिवस से प्रारंभ होकर 7 तारीख तक चलेगी। 5 मई रात्रि 10:00 बजे से कपिल दास के द्वारा भक्ति जागरण 7 तारीख को गौरव ठाकुर एवं उषा यादव भक्ति जागरण 8 तारीख को पूर्ण आहुति कथा व्यास श्री उद्धव दास जी महाराज के द्वारा संपन्न होगा। 9 तारीख को सुबह से अष्टयाम के बाद 10 में को विसर्जन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।