पड़ोसी ने युवक पर किया जानलेवा हमला, थाना में शिकायत
धनबाद में रोहित कुमार पासवान पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया। 25 अप्रैल को रोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने उसे गालियाँ देते हुए पिस्टल की बट से सिर पर हमला किया, और डंडे तथा रॉड से...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया लाहबनी आंगनबाड़ी स्कूल के पास रहनेवाले रोहित कुमार पासवान पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया। रोहित ने 25 अप्रैल को मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को पड़ोस में रहनेवाले रोहित पासवान मुर्मू और किशन उर्फ पीगी नामक युवकों पर एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को दिए आवेदन में रोहित पासवान ने बताया कि 25 अप्रैल को वह लाहबनी धैया बस्ती में बैठा था। इसी बीच दोनों गाली-गलौज करते हुए आए और पिस्टल की बट से सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद डंडे और रॉड से भी दोनों ने मारपीट की। 12 मार्च को दोनों ने उसकी कार का नंबर प्लेट उखाड़ दिया था और शीशा भी तोड़ दिया था। उस मामले में भी थाना में शिकायत की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।