bride did not like her husband s beard she ran away with her brother in law ruckus in the seventh month of marriage पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार, शादी के सातवें महीने मचा बवाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbride did not like her husband s beard she ran away with her brother in law ruckus in the seventh month of marriage

पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार, शादी के सातवें महीने मचा बवाल

पत्‍नी ने पति पर लगातार दबाव बनाया कि वह दाढ़ी कटा लें लेकिन पति ने इनकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। परिवार की बदनामी न हो, इसलिए पति ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी। थककर पति ने पुलिस को तहरीर दी।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 30 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार, शादी के सातवें महीने मचा बवाल

Husband- Wife Story: यूपी के मेरठ में एक दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन मौलाना ने इंकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। परिवार की बदनामी न हो, इसलिए मौलाना ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी। थककर मौलाना ने पुलिस को तहरीर दी।

मेरठ के लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती से हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी है। शादी के बाद पत्नी मौलाना पर दाढ़ी काटने का दबाव बना रही थी। उसका कहना था कि परिजनों ने दबाव बनाकर शादी कराई है और साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:अलीगढ़ के बाद गोंडा में होने वाले दामाद संग फरार हुई सास, बातें सुन पुलिस भी दंग

मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस दौरान मौलाना की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर से हो गया। दो महीने पहले मौलाना की पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। दोनों के गायब होने से पति के साथ-साथ परिवार और उन्‍हें जानने वाले लोग भी हैरान रह गए। पति ने पत्‍नी और भाई की खूब तलाश की लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला। तब उसने पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला महिला लुधियाना में है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका संग आपत्तिजनक हाल में था नाबालिग प्रेमी, बाहर जुट गई भीड़; आधी रात बवाल

यह बोले मौलाना

पत्नी शुरू से आजाद खयालात की थी। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी और दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी। कहती थी दाढ़ी वाले पसंद नहीं है। इसी बीच पत्नी मेरे छोटे भाई के साथ घर से फरार हो गई।

पुलिस ने कहा

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायत देते हुए बताया गया था पत्नी, देवर के साथ घर से फरार हो गई है। दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर इनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है।