होने वाले दामाद संग फरार सास अचानक पहुंची थाने, बोली-अपनी खुशी से गई थी मैं इनके साथ
पिछले दिनों वेस्ट यूपी के अलीगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना हो चुकी थी इसलिए लोगों ने तत्काल इसे उससे जोड़कर चर्चा शुरू कर दी। यह कहानी पूर्वी यूपी के गोंडा जिले की है। अलीगढ़ की तरह यहां भी मोबाइल फोन पर बातचीत के सिलसिले ने सास और होने वाले दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ा दीं।

यूपी में अलीगढ़ के बाद अब एक और सास के होने वाले दामाद के साथ फरार हो जाने का मामला चर्चा में है। गोंडा में इस महिला के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की तलाश कर ही रही थी कि मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब वह अचानक बस्ती के दुबौलिया थाने पहुंच गई। महिला ने पुलिसवालों से कहा कि वह अपनी खुशी से होने वाले अपने होने वाले दामाद के साथ गई थी। चूंकि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा में दर्ज है इसलिए दुबौलिया पुलिस ने गोंडा पुलिस को बुलाकर महिला को उन्हें सौंप दिया। जबकि वह जिसके साथ फरार हुई थी वो होने वाला दामाद दुबौलिया (बस्ती) में ही है।
सास और होने वाले दामाद की यह कहानी सोमवार को सामने आई थी। पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना हो चुकी थी इसलिए लोगों ने तत्काल इसे उससे जोड़कर चर्चा शुरू कर दी। यह कहानी पूर्वी यूपी के गोंडा जिले की है। अलीगढ़ की तरह यहां भी मोबाइल फोन पर बातचीत के सिलसिले ने सास और होने वाले दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ा दीं। बेटी और होने वाले दामाद का रिश्ता तय होने के बाद मोबाइल पर दोनों घंटों बात किया करते थे। मां से अपने मंगेतर की लंबी-लंबी बातों से बेटी और परिवार के अन्य सदस्य भी हैरान थे लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दोनों के बीच इस तरह का कोई रिश्ता पनप रहा है। हालांकि इसी दौरान अलीगढ़ की कहानी सामने आई और किन्हीं परिस्थितियों में घरवालों ने लड़की की शादी तोड़कर कहीं और तय कर दी। नौ मई को बारात आने वाली थी।
बेटी की शादी युवक से टूटने के बाद भी मां ने उससे बातचीत का सिलसिला बंद नहीं किया। तीन दिन पहले दोनों गायब हो गए तो हड़कंप मच गया। अफवाह फैल गई कि दोनों ने अयोध्या के किसी मंदिर में शादी कर ली है। इस बीच घरवालों ने गोंडा के खोड़ारे थाने में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच मंगलवार की सुबह महिला और युवक दोनों बस्ती के दुबौलिया थाने पहुंच गए। 25 वर्षीय युवक इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। महिला की बेटी से चार महीने पहले उसकी शादी तय हुई थी। दुबौलिया थाने पहुंची महिला ने पुलिस से कहा कि वह पति से नाराज थी और स्वेच्छा से युवक के साथ गई थी। दोनों ने बताया कि शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को वे ऑटो से पहले फैजाबाद गए। वहां से ट्रेन से लखनऊ और लखनऊ से तमिलनाडु चले गए। फिर वहां से लौट आए। इस बीच उन्हें पता चला कि गोंडा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है तो यहां थाने पर आ गए।
गोंडा पुलिस के हवाले की गई महिला
बस्ती की दुबौलिया पुलिस ने तत्काल गोंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में गोंडा पुलिस दुबौलिया पहुंच गई। गोंडा पुलिस महिला को लेकर अपने साथ गई है। महिला ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। दुबौलिया के एसओ प्रदीप सिंह ने इस बारे में कहा कि चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के खोड़ारे थाने में दर्ज है इसलिए वहां की पुलिस को सूचना बुलाकर महिला को उन्हें सौंप दिया गया है।