even after 3 hours of counselling mother in law did not agree she will stay with her would be son in law 3 घंटे समझाने के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग; बेटी की शादी से पहले हुई थी फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़even after 3 hours of counselling mother in law did not agree she will stay with her would be son in law

3 घंटे समझाने के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग; बेटी की शादी से पहले हुई थी फरार

  • पति ने कहा कि वह सम्मान के साथ उसे रखने को तैयार है। वह गांव में नहीं रहना चाहती तो शहर में किराये पर मकान लेकर रह लेंगे। लेकिन, महिला ने स्पष्ट कह दिया कि अब उसे पति के साथ नहीं रहना है। कहा कि जब इतनी बदनामी हो गई है तो अब अपना फैसला नहीं बदलूंगी।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, अलीगढ़Sat, 19 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
3 घंटे समझाने के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग; बेटी की शादी से पहले हुई थी फरार

अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास के लौटने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन परिवार परामर्श केंद्र में करीब तीन घंटा काउंसिलिंग चली। महिला पुलिस और काउंसलरों ने बच्चों की खातिर महिला को पति संग लौटने के लिए समझाया, मगर वह नहीं मानी। पति से अकेले में बात करने की कहने पर जवाब दिया कि मुझे न तो अकेले में बात करनी है और न कोई तारीख चाहिए। मेरा अंतिम फैसला है कि मैं दामाद के साथ ही रहूंगी। आखिर में उसे देर शाम दामाद के सुपुर्द कर दिया गया।

शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सास और पति को बुलाया गया। इस दौरान पति ने कहा कि वह सम्मान के साथ उसे रखने को तैयार है। अगर वह गांव में नहीं रहना चाहती तो शहर में किराये पर मकान लेकर रह लेंगे। लेकिन, महिला ने स्पष्ट कह दिया कि उसे पति के साथ अब नहीं रहना। कहा कि जब इतनी बदनामी हो गई है तो अब अपना फैसला नहीं बदलूंगी। तीन बजे तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो काउंसलरों ने फाइल बंद करके महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल

ज्ञात हो कि दस दिन तक दुनिया से बचने को दौड़भाग के बाद बुधवार को सास-दामाद वापस आ गए थे। महिला ने पुलिस से कहा था कि पति नशे में उससे मारपीट करता था। रुपयों के लिए तंग करता था। दामाद से बात करने के दौरान वह शक करता था। इससे परेशान होकर घर छोड़ा। गुरुवार को थाने में दिनभर गांव की महिलाओं ने उसे समझाया। बच्चों को सामने लाया गया। छोटा बेटा गोद में रोते हुए बेसुध हो गया। मगर उसने किसी की नहीं सुनी। राहुल का कहना है कि सास को उसका पति प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर वह मरने जा रही थी। इसी बीच सास ने उसे बुलाया और दोनों साथ में फरार हो गए। युवक ने ये बात भी कबूली है कि उसकी एक महिला से बातचीत होती थीं। उस समय भी बखेड़ा हुआ था, जिसे पंचायत में निपटाया गया था।

पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया

सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग कराई गई थी। लेकिन, महिला अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। महिला का मेडिकल कराया गया। ऐसे में उसे होने वाले दामाद के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये था मामला

मडराक के मनोहरपुर कायस्थ गांव की युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन, छह अप्रैल को युवती की 38 साल की मां होने वाले 20 साल के दामाद के साथ फरार हो गई। आरोप था कि सास घर से बेटी की शादी के लिए बने पांच लाख रुपये के जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए भी ले गई है। मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। फोटो और वीडियो भी वारयल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बेटी की शादी से 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई सास, रुपए-जेवर भी

जेठानी का आरोप, मुस्कान कांड की थी योजना

प्रकरण के बीच जेठानी ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि महिला ने मेरठ की मुस्कान की तरह अपने पति की हत्या की योजना तक बना ली थी। भागने से चार दिन पहले मथुरा ले जाने की जिद कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पति ने जाने से इन्कार कर दिया।

फिलहाल सपना के साथ गांव में रहेगा राहुल

राहुल ने कहा कि वह फिलहाल सपना के साथ अपने गांव मछरिया में ही रहेगा। मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करेगा। दोनों प्यार से रहेंगे। उसके फैसले को उसके परिजनों ने भी स्वीकार किया है। देररात दोनों गांव पहुंचे तो भीड़ जुट गई।

सपना ने नहीं मानी किसी की बात

बातचीत के दौरान कई बार सपना गुस्सा भी हुई। पति पक्ष ने चोरी का आरोप लगाया। बाद में महिलाओं ने सपना को समझाया, उससे कहा कि गलती हो जाती है। अब वह बच्चों की खातिर घर लौट चले। उसके सामने बच्चों को भी लाया गया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।