UP Top News Today: आगरा पहुंचे अखिलेश, रामजीलाल सुमन से करेंगे मुलाकात; सुरक्षा बढ़ी
- समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंचे हैं। वे यहां राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करेंगे।उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता की फरियादेंं सुनीं।

UP Top News Today 19 April 2025: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में पहुंचे हैं। थोड़ी देर में वे पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाएंगे। सियासी जानकार इस मुलाकात को सामान्य नहीं मान रहे। कहा जा रहा है कि वे यहां से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वाली राजनीति की धार को और तेज कर सकते हैं। इस मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में खासी हलचल है। सांसद रामजीलाल के घर से लेकर रास्ते में जगह-जगह फोर्स की तैयाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुबह से ही किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता की फरियादेंं सुनीं। सीएम आज गोरखपुर में मानबेला के मंच से 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 146 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मानबेला के मंच से 08 कार्यदायी संस्थाओं के 436 करोड़ 99 लाख 71 हजार रुपये के 51 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 12 कार्यदायी संस्थाओं के 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये के 95 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
3 घंटे काउंसलिंग के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग
अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास के लौटने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन परिवार परामर्श केंद्र में करीब तीन घंटा काउंसिलिंग चली। महिला पुलिस और काउंसलरों ने बच्चों की खातिर महिला को पति संग लौटने के लिए समझाया, मगर वह नहीं मानी। पति से अकेले में बात करने की कहने पर जवाब दिया कि मुझे न तो अकेले में बात करनी है और न कोई तारीख चाहिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 3 घंटे काउंसलिंग के बाद भी नहीं मानी सास, रहेगी होने वाले दामाद के ही संग
प्रयागराज के टेंट हाउस में भीषण आग, 3 किलोमीटर से देखी गईं ऊंची-ऊंची लपटें
प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में भीषण आग लग गई है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें 3 किलोमीटर की दूरी से देख गईं। आसमान में धुएं के गुबार भी दिखाई दिए। मौके पर फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटा है। लेकिन टेंट हाउस में लकडी और ज्वलनशील चीजें रखी होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रयागराज के टेंट हाउस में भीषड़ आग, 3 किलोमीटर से देखी गईं ऊंची-ऊंची लपटें
हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का बदला नाम
पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अमिताभ और हरिवंश राय बच्चन से शहर के रिश्ते को अब एक नया मुकाम दिया है। विश्वविद्यालय ने अपने विज्ञान परिषद का नाम महान कवि और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रख दिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हरिवंश राय बच्चन के नाम हुआ प्रयागराज का यह भवन, विज्ञान परिषद का बदला नाम
बूढ़े शेख से शादी से इनकार पर घरवालों ने दी लड़की को सजा, पिता-मामा ने किया रेप
संतकबीरनगर सऊदी अरब के बूढ़े शेख से युवती शादी करने को तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और मामा ने उसकी अस्मत लूट ली। पिता-मामा ने दो लाख रुपये में बूढ़े शेख से लड़की की शादी कराने का सौदा तय किया था। एतराज पर लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। ऐसा आरोप युवती का है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बूढ़े शेख से शादी से इनकार पर घरवालों ने दी लड़की को सजा, पिता-मामा ने किया रेप
यूपी में बदला मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, गिर सकते हैं ओले; 20 तक यलो अलर्ट
यूपी में एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विज्ञानियों ने गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बादलों ने घेर लिया। गोरखपुर में सुबह 7 बजते-बजते बारिश शुरू हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में बदला मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, गिर सकते हैं ओले; 20 तक यलो अलर्ट
फास्ट फूड में सोया सॉस-अजीनोमोटो से लिवर हो रहा बीमार, बचने के लिए करें ये काम
ताजा शोधों के मुताबिक भारत में हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर की समस्या से पीड़ित है। अनियमित जीवनशैली, खानपान और बढ़ता मोटापा इसकी प्रमुख वजह है। हरी सब्जी और फल का सेवन और रोटी और चावल का कम प्रयोग लिवर को स्वस्थ रखता है। यह जानकारी केजीएमयू गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुमित रुंगटा ने दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फास्ट फूड में सोया सॉस-अजीनोमोटो से लिवर हो रहा बीमार, बचने के लिए करें ये काम
मुस्कान का केस देख आया सर्पदंश से पति के कत्ल का आइडिया, जेल में बेचैन रविता
मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। यह मामला काफी चर्चित हो गया, सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर हजारों वीडियो बनाई जाने लगीं। रविता भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। उसने मुस्कान की खूनी प्रेम कहानी से जुड़ी कई खबरें देखीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुस्कान का केस देख आया सर्पदंश से पति के कत्ल का आइडिया, जेल में बेचैन रविता
शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति का शासनादेश रद्द, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सहायक अध्यापक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रदेश सरकार के शासनादेशों को स्वत: संज्ञान लेते हुए रद्द कर दिया है और कहा कि यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई अधिनियम) के प्रावधानों का उल्लंघन है और संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति का शासनादेश रद्द, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
सोलर पैनल वालों की हजारों यूनिट बिजली लापता, 50 हजार उपभोक्ताओं के बिल में खेल
यूपी में अपने घरों में सोलर पैनल लगाने वाले हजारों उपभोक्ताओं के बिजली बिल में बड़ी गड़बड़ सामने सामने आई है। मार्च में उनके खाते में दिखाई जा रही सोलर यूनिटें जो उनके खुद के सोलर पैनल से पैदा हुई थीं, उसमें घपला कर दिया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सोलर पैनल वालों की हजारों यूनिट बिजली लापता, 50 हजार उपभोक्ताओं के बिल में खेल