ranchi aero show airforce pilots show many stunts रांची के आसमान में दिखा सूर्य किरण का शौर्य, पायलटों के करतब देख दंग रह गए लोग, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi aero show airforce pilots show many stunts

रांची के आसमान में दिखा सूर्य किरण का शौर्य, पायलटों के करतब देख दंग रह गए लोग

  • रांचीवासियों को शनिवार की सुबह आसमान में भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलटों की जांबाजी देखी। उनके शौर्य और पराक्रम का हर कोई गवाह बना। इस दौरान एयफोर्स के पायलटों ने आसमान में कई फीट ऊपर करतब दिखाए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
रांची के आसमान में दिखा सूर्य किरण का शौर्य, पायलटों के करतब देख दंग रह गए लोग

रांचीवासियों को शनिवार की सुबह आसमान में भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलटों की जांबाजी देखी। उनके शौर्य और पराक्रम का हर कोई गवाह बना। खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में दो दिनी एयर शो सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम हवा में अटखेलियां करती दिखी तो हर दंग रह गया। सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक नौ हॉक जेट विमान का शो हुआ। इस दौरान विमानों के करतब देखकर वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया।

खाने-पीने की चीजें लाने पर प्रतिबंध

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि पहले दिन शनिवार को शो देखने के लिए रांची के स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्राओं को वायुसेना के इस आयोजन को देखने के लिए भी बुलाया गया है। उन्होंने आमजन से कहा है कि वह 8:30 तक स्थान ग्रहण कर लें और किसी प्रकार के खाने-पीने की वस्तु लेकर नहीं आएं। यह शो पूरी तरह नि:शुल्क है।

तीन स्तर पर की गई है सुरक्षा व्यवस्था

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उन्होंने ट्रैफिक रूट में बदलाव की बात भी कही। टीम की कमेंटेटर और प्रशासक कंवल संधू ने बताया कि भारतीय वायु सेवा के हॉक विमान इस शो में करतब दिखाएंगे। इसके बेहतरीन फाइटर पायलट्स 6 महीने की ट्रेन के बाद शो के लिए तैयार हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को वायु सेना में सेवा देने के लिए प्रेरित करना है।