अनुपस्थित 68 शिक्षकों-कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस
Prayagraj News - प्रयागराज में 68 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को अनुपस्थिति के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।...

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से अनुपस्थित रहे 68 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 17 अप्रैल को दी नोटिस में कर्मचारियों से तीन दिन के अंदर साक्ष्यों के साथ जवाब देने के निर्देश दिए हैं। नोटिस पाने वालों में शंकरगढ़ के प्रधानाध्यापक शशि मिश्रा, कौड़िहार द्वितीय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार कनौजिया व बद्री प्रसाद सिंह, मेजा के प्रधानाध्यापक राजकुमार, उरुवा के प्रधानाध्यापक राधा कृष्ण सिंह का नाम शामिल है। सहायक अध्यापक प्रीति कुमारी, मनोज कुमार सिंह, वंदना द्विवेदी, सुनीता देवी, श्रद्धा सिंह, संजय कुमार पटेल, बुशरा, ज्योति यादव, दिव्या मिश्रा, अजय पांडेय, रिता पटेल, महेश कुमार तिवारी, अनीता वर्मा, आलिया हसन, रामकृष्ण पांडेय, विवेक चन्द्र मिश्रा, असमत जहां, राजेन्द्र कुमार मिश्र, रुपिन कुमार, सुधा भारती, कंचन मिश्रा, मंजू, भूपेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।