Venice Introduces Day-Tripper Tax to Curb Tourist Overcrowding पर्यटकों से परेशान नहरों का शहर वसूलेगा ‘डे-ट्रिपर टैक्स, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVenice Introduces Day-Tripper Tax to Curb Tourist Overcrowding

पर्यटकों से परेशान नहरों का शहर वसूलेगा ‘डे-ट्रिपर टैक्स

इटली के वेनिस शहर ने पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 'डे-ट्रिपर टैक्स' लागू करने का फैसला किया है। दिन में घूमने वाले पर्यटकों को 485 से 970 रुपये की एंट्री फीस चुकानी होगी। यह टैक्स सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
पर्यटकों से परेशान नहरों का शहर वसूलेगा ‘डे-ट्रिपर टैक्स

वेनिस, एजेंसी। इटली का नहरों से सजा-संवरा शहर वेनिस अब पर्यटकों से थोड़ा थक गया है। इसी भीड़भाड़ संकट से जूझते हुए वेनिस ने ‘डे-ट्रिपर टैक्स लेने का कदम उठाया है। यानी दिन में घूमने वालों को एंट्री फीस चुकानी होगी।

रोजाना हजारों की तादाद में आने वाले पर्यटकों ने शहर को इतना भर दिया है कि अब वहां के पुल, गोंडोला और गलियां सब जैसे सांसें लेने को तरसने लगी हैं। ऐसे में यदि आप वेनिस घूमने का प्लान बना रहे हैं और वहां रात नहीं रुकने वाले हैं, तो 485 से 970 रुपये तक की ‘एंट्री फीस देने के लिए तैयार रहें। सुबह 8:30 से शाम 4 बजे तक लागू इस टैक्स का मकसद पर्यटकों की भीड़ पर लगाम लगाना और शहर की ऐतिहासिक विरासत को सहेजना है। पिछले साल भी इसी तरह का कदम 29 दिनों के लिए उठाया गया था लेकिन अब दिन बढ़ाकर 59 कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।