निपुण रैकिंग में प्रयागराज ने लगाई छलांग
Prayagraj News - प्रयागराज ने निपुण असेसमेंट टेस्ट 2024 में 34वें से 11वें स्थान पर छलांग लगाई है। 351113 छात्रों में से 337277 ने परीक्षा दी, जिसमें 92.49% छात्र सफल रहे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों को बधाई...

प्रयागराज। निपुण असेसमेंट टेस्ट में प्रयागराज ने लंबी छलांग लगाई है। 2023 में 34वें स्थान पर रहे प्रयागराज को 2024 में पूरे प्रदेश में 11वां स्थान मिला है। 2024 के मूल्यांकन में प्रयागराज के 2872 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पंजीकृत कक्षा एक से आठ तक के 351113 छात्र-छात्राओं में से 337277 निपुण टेस्ट में शामिल हुए थे। 2023 में 74.2 प्रतिशत बच्चे सफल थे जबकि 2024 में 92.49 प्रतिशत बच्चे सफल हैं। इस सफलता पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी परिषदीय शिक्षकों को बधाई देते हुए अगली बार पहली रैंकिंग लाने के लिए प्रेरित किया है। रैकिंग में अमेठी को पहला स्थान मिला है जहां के 1600 स्कूलों में पंजीकृत 137523 बच्चों में से 133410 का मूल्यांकन हुआ। 2023 में 59वीं रैंक पर रहे अमेठी को 2024 में पहली रैंक मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।