Deadly hobby of reels two friends got hit by train while doing stunts on railway track in Chhapra रील्स का जानलेवा शौक, रेलवे पटरी पर स्टंट करते ट्रेन से कट गए दो दोस्त; छपरा में दर्दनाक हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Deadly hobby of reels two friends got hit by train while doing stunts on railway track in Chhapra

रील्स का जानलेवा शौक, रेलवे पटरी पर स्टंट करते ट्रेन से कट गए दो दोस्त; छपरा में दर्दनाक हादसा

  • दोनों युवक रेलवे लाइन पर स्टंट कर रहे थे तभी बलिया से चलकर पाटलिपुत्र जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। दोनों जबतक संभलते तबतक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, छपरा, हमारे संवाददाताSat, 19 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
रील्स का जानलेवा शौक, रेलवे पटरी पर स्टंट करते ट्रेन से कट गए दो दोस्त; छपरा में दर्दनाक हादसा

बिहार के सारण में रील्स बनाने का शौक दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ। ट्रेन की पटरी पर स्टंट करते दोनों कट गए और दर्दनाक मौत हो गई। मौके से बरामद मोबाइल से इसका खुलासा हुआ। बिशनपुर ओवर ब्रिज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छपरा -सोनपुर रेल खंड और छपरा जंक्शन के यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग स्थान पर तीन लोगों की मौत हो गई।

मुफस्सिल थाना पुलिस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक की पहचान में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना था कि आसपास रील्स बनाने के दौरान यह घटना हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग वहां जुट गए। वहीं खेतों में काम करने वाले लोगों का कहना था रील बनाने के दौरान ही यह घटना हुई है। उधर मुफस्सिल थाने के पुलिस ने एक मोबाइल को जब्त किया है। वह भेल्दी का रहने वाला किसी लड़के का मोबाइल है।

उधर सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज सुमन के निर्देश पर सोनपुर से रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार प्रभाकर भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनकी पहचान करने के लिए पुलिस आस पास के इलाके में छानबीन कर रही है।

घटना छपरा ग्रामीण और गोल्डन गंज के पास की बताई जा रही है। दोनों युवक रेलवे लाइन पर स्टंट कर रहे थे तभी बलिया से चलकर पाटलिपुत्र जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। दोनों जबतक संभलते तबतक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गई। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई थी।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों लड़के रील बनाने में इस तरह से मग्न ल थे कि कब ट्रेन आ गई और दोनों युवकों को पता नहीं चला और देखते देखत दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई।