झारखंड के टाटानगर समेत बिहार गया-सासाराम और बनारस होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर का परिचालन अप्रैल में तीन दिन और मई में एक दिन अप-डाउन में रद्द होगा। उत्तर प्रदेश में लाइन मरम्मत और अन्य विकास कार्य के कारण यह आदेश हुआ है।
संतरागाछी में यार्ड विस्तार और बिलासपुर के आसपास चौथी लाइन के कार्य को लेकर टाटानगर की दो दर्जन से ज्यादा
रेलवे के प्लान के मुताबिक, बीकानेर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने का मौका मिल जाएगा।
आगरा के रेलवे स्टेशनों पर देश का सबसे सस्ता खाना मिलता है। मसाला डोसा 15 रुपये में और दो इडली साबर/चटनी के साथ 12 रुपये में। यदि आपको टमेटो सूप लेना है तो यह 15 रुपये का मिलेगा। राजमा-चावल 30 रुपये में मिल जाएगा।
ये ट्रेनें दरभंगा, बरौनी, जयनगर, सहरसा, रक्सौल, सीतामढ़ी से खुलेंगी। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, गया, बरौनी आदि से आनंद विहार, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, सरहिन्द, अमृतसर आदि के लिए होली स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इसके चलते होली के बाद वापस जाने वालों को दिक्कत हो सकती है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते रोजना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा।
शराबबंदी वाले राज्य बिहार में बड़े रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता और चेकिंग बढ़ने से धंधेबाज अब छोटे स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। रात के अंधेरे में छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों से जमकर शराब की तस्करी हो रही है।
नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस न सिर्फ शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराती है, बल्कि यात्रियों को ट्रेन में मांसाहारी खाना या स्नैक्स लाने की भी इजाजत नहीं है।
फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 एवं 20 मार्च को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलकर तीसरे दिन रात 12.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च को आनंद विहार से शाम 3.45 बजे खुल अगले दिन दोपहर 1.10 बजे पटना रुकते रात 11.30 बजे मालदा पहुंचेगी।
होली पर ट्रेन नंबर 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारिबसगंज विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। 09623 उदयपुर सिटी से 11 व 18 मार्च को दो फेरे लगाएगी। वहीं, 09624 फारिबसगंज से 13 व 20 मार्च को संचालित होगी।