Namo Bharat Train to run another route in Bihar railways looking options in 2 cities बिहार में एक और रूट पर नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 2 शहरों में विकल्प देख रहा रेलवे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNamo Bharat Train to run another route in Bihar railways looking options in 2 cities

बिहार में एक और रूट पर नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 2 शहरों में विकल्प देख रहा रेलवे

पटना से जयनगर के लिए नमो भारत ट्रेन अभी चल रही है। यह ट्रेन 8 घंटे तक पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती है। रेलवे इसका इस्तेमाल बक्सर या गयाजी शहर तक चलाने के लिए करने पर विचार कर रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाFri, 23 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में एक और रूट पर नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 2 शहरों में विकल्प देख रहा रेलवे

बिहार में एक और रूट पर नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चलेगी। पटना से गयाजी या बक्सर के लिए नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे द्वारा दोनों रूट पर पर इस ट्रेन के परिचालन की फिजिबिलिटी देखी जा रही है। हाल ही में पटना से मधुबनी जिले के जयनगर तक बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन चलाई गई थी। अब पटना से एक और शहर के लिए यह ट्रेन चलाने की तैयारी है।

दरअसल, जयनगर वाली नमो भारत ट्रेन का रैक 8 घंटे तक पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहता है। यह ट्रेन सुबह 10 बजे पटना पहुंच जाती है और शाम 6 बजे के आसपास जयनगर के लिए रवाना होती है। इस बीच की अवधि का इस्तेमाल अन्य मार्गों पर करने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। ऐसे में रेलवे यह विचार कर रहा है कि इस अवधि में इसका परिचालन पटना से बक्सर या गयाजी के लिए किया जाए।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ट्रेन पटना पहुंची, स्वागत नहीं हुआ; किराया 85 रुपये से शुरू

अभी तक रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कोई भी फैसला नहीं लिया है। पटना से बक्सर और गयाजी, इन दोनों मार्गों पर नमो भारत ट्रेन के परिचालन की अवधि देखी जाएगी। इसके बाद ही रेलवे निर्णय लेगा। दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज ने कहा कि दोनों मार्गों में से जिस मार्ग पर चलाना सुगम और अनुकूल होगा, वहां नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी।

पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की शुरुआत पिछले महीने ही हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था। पटना से जयनगर के बीच सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चल रही है। पहले इसका नाम वंदे मेट्रो था। इसका किराया 85 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 340 रुपये है। नमो भारत ट्रेन को कम दूरी वाले शहरों के बीच चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन है।