बचना है तो 2 दिन में 2 करोड़ भेजो, नक्सली कमांडर के नाम धमकी देकर बुरे फंसे; कुर्की की तैयारी
पुलिस की जांच में पता चला था कि कॉल कर पैसे की मांग करने वालों में शेखपुरा जिले के सुदासपुर का गुड्डू महतो और जमुई जिले के सिकंदरा का सुरेंद्र यादव शामिल था। दोनों अबतक फरार हैं।

नक्सली कमांडर पिंटू राणा का खास बनकर फोन पर दो करोड़ की मांग करना बदमाशों को महंगा पड़ा। कांड के आरोपियों का घर अब कुर्क होगा। नवाब बाग कॉलोनी के गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव ने घटना को लेकर 29 जून 2021 को तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह पिंटू राणा के एमसीसी गिरोह का आदमी है। उसने कहा था कि जान बचाना चाहते हो तो दो दिन के अंदर दो करोड़ रुपये दो।
पुलिस की जांच में पता चला था कि कॉल कर पैसे की मांग करने वालों में शेखपुरा जिले के सुदासपुर का गुड्डू महतो और जमुई जिले के सिकंदरा का सुरेंद्र यादव शामिल था। दोनों को कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। हालांकि पुलिस इन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दोनों के विरुद्ध कुर्की वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रे किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया।
इश्तेहार के बाद भी दोनों ने सरेंडर नहीं किया
कांड के दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। उसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस के प्रे पर सीजेएम की अदालत ने इश्तेहार वारंट जारी किया। चार मार्च को पुलिस ने दोनों के विरुद्ध इश्तेहार वारंट का तामिला कराया। उसके बाद भी उन दोनों ने सरेंडर नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने कुर्की वारंट के लिए कोर्ट में प्रे किया था।
इधर गांजा तस्करी के आरोपी को कोर्ट ने गुरुवार को सजा सुनाई। एनडीपीएस के विशेष जज की अदालत ने कांड के आरोपी चंदन मंडल को साढ़े चार महीने की सजा सुनाई। इस कांड में सरकार की तरफ से एनडीपीएस के विशेष पीपी श्रीधर कुमार सिंह ने बहस में भाग लिया। सुल्तानगंज में 2010 में केस दर्ज किया गया था।
गोपालपुर की छात्रा खंजरपुर से लापता
नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा खंजरपुर से लापता हो गई है। घटना को लेकर उसकी मां ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि खंजरपुर में लॉज में रहकर उनकी बेटी पढ़ाई करती थी। अंकुश नाम के युवक पर बेटी को भगाने का आरोप उन्होंने लगाया है।