Empowerment of Women in Bihar 35 Reservation in Jobs and 50 in Teaching किशनगंज: महिलायें सरकार की योजना का लाभ लेकर सशक्त हुई हैं : मंत्री, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEmpowerment of Women in Bihar 35 Reservation in Jobs and 50 in Teaching

किशनगंज: महिलायें सरकार की योजना का लाभ लेकर सशक्त हुई हैं : मंत्री

किशनगंज में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सरकारी नौकरियों में 35% और शिक्षकों में 50% आरक्षण का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: महिलायें सरकार की योजना का लाभ लेकर सशक्त हुई हैं : मंत्री

किशनगंज, संवाददाता। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार काम कर रही है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शिक्षक की नौकरी में पच्चास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में महिलाएं सरकारी नौकरी प्राप्त कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। किशनगंज सदर प्रखंड के टेउसा पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री बिहार, श्रवण कुमार ने ये बातें कही। महिलाओं को पंचायत, नगर निकाय चुनाव में पच्चास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इससे उनकी राजनैतिक भागेदारी बढ़ी है। राज्य भर में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर, एक करोड़ पैंतीस लाख परिवार, तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई सारी योजनायें चला रहे हैं। अभी हाल ही में राज्य मंत्री परिषद ने जीविका निधि ( सहकारी बैंक ) बनाने का फैसला लिया है। अब जीविका दीदियों को ऋण लेने के लिए अन्य बैंकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जीविका दीदियों को और भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। महिलायें सरकार की योजना का लाभ लेकर सशक्त हुई हैं। इससे पहले महिला संवाद कार्यक्रम में नारी शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने उनका स्वागत किया। ग्रामीण विकास मंत्री बिहार श्रवण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम को महिलाओं की आकांक्षा, सुझाव, अनुभव सुनने, दर्ज करने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इन सुझावों, आकांक्षाओं पर संबंधित विभाग के माध्यम से कार्य निष्पादन किया जाएगा। नीतिगत मामलों में उनकी आकांक्षाओं को योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं की अहम भागीदारी है। उनके सशक्त बनने से ही राज्य तरक्की की राह पर और आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर किशनगंज सदर प्रखंड में स्वास्थ्य मित्र के पद पर काम करने वाली यास्मीन ने अपना अनुभव साझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आगे बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य मित्र के रूप में जहां पहचान मिली वहीं, आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। इस मौके पर सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी गुलकन बेगम ने कहा कि तलाक के बाद जीवन में अंधेरा छा गया था। घर में दो छोटे-छोटे बच्चे थे। किसी तरह दूसरे के घरों में चौका बर्त्तन कर जीवन चलाने को विवश थी। फिर जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला। आज अपना किराना की दुकान है। नियमित रूप से कमाई हो जाती है। इज्जत सम्मान से जीवन जी रहे हैं। दौला पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री बिहार श्रवण कुमार ने सोलह सौ सात, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को पांच करोड़ इक्कीस लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया। साथ ही 942 जीविका स्वयं सहायता समूह को ग्यारह करोड़ नौ लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से बातें की। उन्हें समूह से लाभ लेकर और आगे प्रगति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।