Government Promotes Sports in Rural Areas with MANREGA Scheme Talented Players Emerge खेल मैदान स्कूल को किया गया हस्तांतरित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsGovernment Promotes Sports in Rural Areas with MANREGA Scheme Talented Players Emerge

खेल मैदान स्कूल को किया गया हस्तांतरित

सरकार ने मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान बनवाए हैं, जहां बच्चे खेलाभ्यास कर रहे हैं। शुक्रवार को तुलसिया के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को खेल मैदान सौंपा गया। विद्यालय की बच्चियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 24 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
खेल मैदान स्कूल को किया गया हस्तांतरित

दिघलबैंक, निज संवाददाता। सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनाए गए खेल मैदानों पर बच्चे खेलाभ्यास करने लगे हैं और अब वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की टीम निकलेगी। शुक्रवार को दिघलबैंक प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तुलसिया के खेल मैदान को स्कूल को हस्तांतरित करा दिया गया एवं इसके बाद विद्यालय की बच्चियों ने उक्त मैदान पर खेलाभ्यास किया। लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिन खेलों की कल्पना भी नहीं की थी वह सब खेल खेलने के लिए बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की छात्रा रश्मि कुमारी, भावना,प्रतिमा, खुशी आदि ने बैडमिंटन में अपनी रुचि जताई तो रत्नावली, अनुराधा, नाजिया,धन्यवती ने बास्केटबॉल तथा सुलोचना, सुनिता, निकिता, काजल, रुबी, नुसरत, रेनू, सीमा आदि ने वॉलीबॉल में अपनी रुचि दिखाते हुए अपने अपने पसंदीदा खेलों का खेलाभ्यास प्रारंभ किया। इस अवसर पर तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामदेव कुमार, पीटीए संजय कुमार मंडल, पीआरएस मिथिलेश कुमार राणा, बीएफटी रवि कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर झा, मुकेश कुमार जायसवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। पीओ श्यामदेव कुमार ने बताया कि प्रखंड में मनरेगा योजना अन्तर्गत 16 खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है जिनमें 10 खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।