Before going to America Shashi Tharoor showed his attitude and said india pakistan sindoor अमेरिका जाने से पहले शशि थरूर ने दिखाए तेवर, बोले- यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि.., India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBefore going to America Shashi Tharoor showed his attitude and said india pakistan sindoor

अमेरिका जाने से पहले शशि थरूर ने दिखाए तेवर, बोले- यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि..

Shashi Tharoor news: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका के लिए उड़ान भरने के पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं। थरूर ने कहा कि हमारे मिशन का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया की उदासीनता को खत्म करना है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका जाने से पहले शशि थरूर ने दिखाए तेवर, बोले- यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि..

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर जा रहे शशि थरूर ने जाते-जाते अपने इरादे साफ कर दिए हैं। पांच देशों की यात्रा पर जाने से पहले थरूर ने कहा कि आतंकवाद पर अब देश चुप नहीं रहेगा, यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत किन मूल्यों के साथ खड़ा है। थरूर विदेश जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक के नेतृत्व कर्ता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा नाम न दिए जाने के बाद भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको इसमें शामिल किया है।

अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में थरूर ने कहा, "मैं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पांच देशों की यात्रा पर जा रहा हूं। इन पांच देशों में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं। हम वहां इसलिए जा रहे हैं ताकि देश के लिए बोल सकें, इस भयावह संकट के बारे में बोल सकें, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीके से हमला किया।"

थरूर ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य उन मूल्यों को सामने लाने का होगा, जिनका भारत वर्षों से समर्थन करता है और जिन्हें आज दुनिया में संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हमें अपने देश के लिए पूरे विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है। हमें दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद पर चुप नहीं रहेंगे और हम नहीं चाहते कि दुनिया इस मामले पर हमें अनदेखा करे। हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय पाए।"

कांग्रेस सांसद ने कहा, "यह एक ऐसा मिशन है जो एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत उन सभी मूल्यों के लिए खड़ा है जिन्हें आज हम दुनिया में शांति, लोकतंत्र, स्वतंत्रता के बनाए रखने के लिए जरूरी मानते हैं.. न कि आतंक, नफरत और हत्या के लिए।