Corona new variant JN1 spread delhi mumbai and kerala hospitals told to keep beds and oxygen ready दिल्ली से मुंबई और केरल में कोरोना केस बढ़े, अस्पतालों को बेड-ऑक्सीजन की तैयारियों पर अलर्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCorona new variant JN1 spread delhi mumbai and kerala hospitals told to keep beds and oxygen ready

दिल्ली से मुंबई और केरल में कोरोना केस बढ़े, अस्पतालों को बेड-ऑक्सीजन की तैयारियों पर अलर्ट

देश में कोरोना की इस नई लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है लेकिन चिंता की बात नहीं है। सरकार ने जनता से अनुरोध किया गया है कि वे स्वास्थ्य संबंधी किसी भी लक्षण पर तुरंत जांच कराएं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से मुंबई और केरल में कोरोना केस बढ़े, अस्पतालों को बेड-ऑक्सीजन की तैयारियों पर अलर्ट

देश के कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं। केरल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण की स्थिति बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं और अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना का नया वैरिएंट- JN.1 वेरिएंट

दक्षिण एशिया में कोविड के मामले बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के उप-वेरिएंट JN.1 को माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह नया वेरिएंट काफी सक्रिय है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अभी “वेरिएंट ऑफ कॉन्सर्न” की श्रेणी में शामिल नहीं किया है। इस वेरिएंट के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और संक्रमित व्यक्ति लगभग चार दिनों में स्वस्थ हो जाता है। आम लक्षणों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, थकान और कमजोरी शामिल हैं।

दिल्ली में ताजा हालात

दिल्ली में इस माह 23 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले तीन सालों में पहली बार है। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट किट और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि नया वेरिएंट "साधारण फ्लू जैसा" है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी कोविड के मामले सामने आए हैं।

केरल और कर्नाटक में भी कोरोना की रफ्तार

केरल में मई में अब तक 273 मामले आए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों को निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और खांसी के लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

कर्नाटक में भी कोविड के मामलों में थोड़ी वृद्धि हुई है, जहां 35 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक नौ महीने के बच्चे का भी नाम शामिल है। एसएआरआई (गंभीर श्वसन संक्रमण) के लक्षण वाले लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।

मुंबई और महाराष्ट्र की स्थिति

मुंबई में मई में अब तक 95 कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं, जो राज्य के कुल मामलों का बड़ा हिस्सा हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। बीएमसी ने एसएआरआई के लक्षण वाले सभी मरीजों से कोविड टेस्ट कराने को कहा है। ठाणे जिले में भी पिछले तीन दिनों में 10 मामले सामने आए हैं, और स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया है।

ये भी पढ़ें:नोएडा-गाजियाबाद में भी पहुंचा कोरोना, दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहे मामले
ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव मिलीं उत्तराखंड में 2 महिलाएं, AIIMS ऋषिकेश में किया गया भर्ती

आंध्र प्रदेश में तैयारियां

आंध्र प्रदेश में अब तक कोविड में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों को वैक्सीन, पीपीई किट और ट्रिपल लेयर मास्क की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कोविड प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को परीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।