Murder in Itasagar Man Kills Daughter-in-law with Sword Police Investigate जमुई : ससुर ने बहू को तलवार से काटा, हुआ फरार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMurder in Itasagar Man Kills Daughter-in-law with Sword Police Investigate

जमुई : ससुर ने बहू को तलवार से काटा, हुआ फरार

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटासागर गांव में शुक्रवार की रात तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : ससुर ने बहू को तलवार से काटा, हुआ फरार

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटासागर गांव में शुक्रवार की रात तेज धार तलवार से गर्दन पर वार कर सनकी ससुर खैलावन मांझी ने अपनी ही बहु रवन मांझी की पत्नी खुशबू देवी की निर्माण हत्या कर फरार हो गया। घटना के बाद परिवार वालों में दहशत फैल गई और इसकी सूचना सिकंदरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिकंदरा थाना की पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका खुशबू देवी के शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव स्वजन के हवाले कर दिया गया।

ससुर द्वारा बहु की हत्या क्यों की गई है इसका कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्वजन ने बताया कि खुशबू देवी की शादी करीब पांच साल पहले रवन मांझी के साथ हुई थी। उसे एक सात महीने के पुत्र भी है। शादी के बाद से अबतक सबकुछ ठीक- ठाक था। घटना से पहले भी किसी प्रकार का लड़ाई, झगड़ा नहीं हुआ था। अचानक खैलावन मांझी द्वारा तलवार से अपनी बहू खुशबू देवी के गर्दन पर हमला कर दिया गया। जिससे घटना स्थल पर ही खुशबू देवी की मौत हो गई। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं मृतक खुशबू देवी के पति रवन मांझी बाहर में कमाता है और वह घटना के दिन भी बाहर ही था। वहीं थानाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने बताया कि मृतक कि मां माया देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें बेटी के ससुर खेलावन मांझी पर मामला दर्ज किया गया है वही हमारे द्वारा खिलावन मांझी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।