High-Speed Truck Collides with Temple in Telmar Injures Local Man मंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHigh-Speed Truck Collides with Temple in Telmar Injures Local Man

मंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मी

तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव के पास हुआ हादसामंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मीमंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मीमंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मीमंदिर से टकराया तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर से टकराया तेज रफ्तार हाइवा, एक जख्मी

तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव के पास हुआ हादसा मंदिर हुआ ध्वस्त, एक वाहन भी आया चपेट में फोटो : तेलमर-तेलमर गांव के पास शनिवार को क्षतिग्रस्त मंदिर को देखते ग्रामीण। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। तेलमर थाना क्षेत्र के सालेहपुर-करौटा मार्ग पर तेलमर गांव के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा मंदिर से टकरा गया। इससे मंदिर ध्वस्त हो गया। मंदिर से टकराने के बाद हाइवा कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले एक मारुती वैन से जा टकराया। इससे वैन भी पलट गया। हादसे में मंदिर के पास खड़ा अधेड़ जख्मी हो गया। जख्मी तेलमर गांव के सागर बिंद को कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा करौटा की ओर से आ रहा था। अचानक सड़क किनारे मंदिर से टकराते हुए वैन से जा टकराया। अधेड़ मंदिर के पास बारिश से बचने के लिए खड़े थे। दीवार से दबकर जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंदिर ध्वस्त हो गया। हालांकि, मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को खरोंच तक नहीं आयी। ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर के सामने नया मंदिर बनाया गया है। उसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। यह घटना अगर 8 बजे के बाद होती तो कई लोग चपेट में आ सकते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि झपकी आने के कारण हादसा हुआ। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।