टेंपो चालक और फल विक्रेता के बीच मारपीट
टेंपो चालक और फल विक्रेता के बीच मारपीट

लखीसराय, एक प्रतिनिधि।लखीसराय रेल पुल के समीप शनिवार की सुबह टेंपो चालक और फल विक्रेता के बीच दुकान लगाने व टेंपो लगाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। घटना की शुरुआत तब हुई जब एक टेंपो चालक ने अपना वाहन फल दुकान के पास खड़ा कर दिया। इस पर फल दुकानदार ने उसे थोड़ा आगे जाकर वाहन लगाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। टेंपो चालक ने बात बढ़ती देख अपना वाहन यातायात थाना के नजदीक खड़ा कर फल दुकानदार से उलझना जारी रखा। इसके बाद फल विक्रेता ने अपने चार-पांच सहयोगियों को मौके पर बुला लिया, देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
सूचना मिलने पर यातायात चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। सुबह के व्यस्त समय में हुई इस घटना से कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि पुलिस की तत्परता से कोई बड़ी घटना होने से टल गई। इस संबंध में यातायात डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मारपीट की सुचना मिलते ही यातायात जवान को भेजा गया व वहां से दोनो को हटाते हुए मामला शांत किया गया दोनो पक्षों में किसी ने भी आवेदन नही दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।