Madarsa Board Results Shahnaz Jahan and Usman Sabri Top in Munshi-Maulvi and Alim Exams मदरसा बोर्ड : मुंशी मौलवी में शहनाज और आलिम में उस्मान ने किया जिला टॉप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMadarsa Board Results Shahnaz Jahan and Usman Sabri Top in Munshi-Maulvi and Alim Exams

मदरसा बोर्ड : मुंशी मौलवी में शहनाज और आलिम में उस्मान ने किया जिला टॉप

Rampur News - मदरसा बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है जिसमें मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में 716 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शहनाज जहां ने मुंशी-मौलवी में और उस्मान साबरी ने आलिम की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 25 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड : मुंशी मौलवी में शहनाज और आलिम में उस्मान ने किया जिला टॉप

मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है,जिसमें मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा में 716 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुंशी-मौलवी की परीक्षा में मदरसा जामियातुल हुदा की छात्रा शहनाज जहां ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं आलिम की परीक्षा में मदरसा जामियातुल हुदा के ही छात्र उस्मान साबरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा के लिए पांच केंद्र डीएवी इंटर कॉलेज बिलासपुर, श्री हरि इंटर कॉलेज रामपुर, त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज शाहाबाद, जवाहर इंटर कॉलेज स्वार और चंद्रमुखी इंटर कॉलेज टांडा को बनाया गया था। जिसमें सेकेंडरी स्तर पर 302 बच्चे पास हुए हैं जबकि, 229 परीक्षार्थी फेल हो गए।

इसके अलावा 15 परीक्षार्थी ग्रेस से पास हुए हैं। सीनियर सेकेंडरी में 203 और सेकेंडरी में 269 परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल 472 परीक्षार्थी पास हुए हैं। मुंशी-मौलवी परीक्षा में शहनाज जहां ने प्रथम, इमरान अली ने द्वितीय और अब्दुल करीब खान ने तृतीय स्थान किया। तो वहीं आलिम परीक्षा में उस्मान साबरी ने प्रथम, मिधत उल्लाह खां ने द्वितीय और मो. राशिद रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मदरसा बोर्ड: मुंशी मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षा के टॉप-10 सूची नाम- प्राप्तांक- मदरसा शहनाज जहां- 529- जामियातुल हुदा इमरान अली- 512- जामियातुल हुदा अब्दुल करीम खान- 511- जामियातुल उलूम फुरकानिया मोहम्मद समीर- 491- जामियातुल हुदा मोहम्मद गुलवेज- 488- जामियातुल हुदा मुस्कान- 481- जामियातुल हुदा तूबा बी- 480- जामियातुल हुदा रहमान खान- 474- राशिदुल उलूम आफरीन- 468- राशिदुल उलूम मोहम्मद अखलाक- 466- मकतब इमदादी कासमिया मदरसा बोर्ड: आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा के टॉप-10 सूची नाम प्राप्त नंबर मदरसा उस्मान साबिरी- 452- जामियातुल हुदा मिदहत उल्लाह खां- 437- जामियाउल उलूम फुरकानिया मोहम्मद राशिद रजा- 432- जामियातुल हुदा मोहम्मद जीशान अली- 403- जामियाउल उलूम फुरकानिया नसरीन- 402- जामियातुल हुदा अफसाना- 400- जामियातुल हुदा तरन्नुम- 400- जामियातुल हुदा फिरदौस बी- 400- जामियातुल हुदा नजराना- 399- जामियातुल हुदा शेर मोहम्मद- 399- जामियाउल उलूम फुरकानिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।