UP Top News Today: बर्ड फ्लू फैलने के कारणों की जांच तेज, ट्रेनें 12 घंटे तक लेट
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू के प्रसार के कारणों की तलाश तेज हो गई है। उधर, गोण्डा के पास ब्लॉक के चलते लड़खड़ाई ट्रेनों की चाल और बिगड़ गई। शनिवार को वैशाली, गोरखधाम, एलटीटी, इंटरसिटी, दुर्ग, शहीद समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों जहां-तहां खड़ी रहीं।

UP Top News Today 25 May 2025: गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू के प्रसार के कारणों की तलाश तेज हो गई है। चिड़ियाघर प्रशासन अब बर्ड फ्लू वायरस की जिनोम सीक्वेंसिंग कराएगा। इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को पत्र लिखने जा रहा है। इसके साथ ही आईवीआरआई बरेली को भी एक पत्र भेजा जाएगा। अमूमन बर्ड फ्लू का प्रसार सर्दी के सीजन के अंतिम महीने में होता है। आमतौर पर जनवरी-फरवरी में इसका प्रसार सर्वाधिक होता है। यह बीमारी पक्षियों में पाई जाती है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू गर्मियों में कहर बरपा रहा है। यह पक्षियों के अलावा बाघ, तेंदुआ, गिद्ध को संक्रमित कर रहा है। यह वायरस का नया पैटर्न है। माना जा रहा है कि वायरस में म्यूटेशन हुआ है। बर्ड फ्लू वायरस के स्ट्रेन में बदलाव है। यही वजह है कि गर्मी के सीजन में भी वायरस की अति सक्रियता बनी हुई है। इसी की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी।
उधर, गोण्डा के पास ब्लॉक के चलते शुक्रवार को लड़खड़ाई ट्रेनों की चाल शनिवार को और बिगड़ गई। शुक्रवार को जहां एक दर्जन से अधिक ट्रेनें छह से आठ घंटे तक देरी से गोरखपुर आई थीं। वहीं शनिवार को वैशाली, गोरखधाम, एलटीटी, इंटरसिटी, दुर्ग, शहीद समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों जहां-तहां खड़ी रहीं। गोरखधाम और शहीद एक्सप्रेस की स्थिति और खराब रही। छह से आठ घंटे लेट आने के बाद भी डोमिनगढ़ में एक घंटे से अधिक देर तक खड़ी रहीं। ट्रेनों की इस लेटलतीफी की वजह से हजारों यात्री रास्ते में खूब परेशान हुए। छोटे-छोटे और आउटर स्टेशनों पर ट्रेनों के खड़े हो जाने की वजह से पानी और चाय को भी तरस गए। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी बेहाल हो गए।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पति ने अफेयर वाली लड़की संग देखी फिल्म, पत्नी की कमरे में मिली लाश; उलझी गुत्थी
आगरा के सिकंदरा स्थित गणपति क्लासिक अपार्टमेंट में शुक्रवार को बैंककर्मी राहुल पुंडीर की 36 वर्षीय पत्नी दीपा पुंडीर की लाश फ्लैट में मिली थी। कई घंटे बाद मिली सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इस पर हंगामा किया। वे मामले को हत्या का बता रहे थे। जबकि पुलिस मान कर चल रही है महिला ने आत्महत्या की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति ने अफेयर वाली लड़की संग देखी फिल्म, पत्नी की कमरे में मिली लाश; उलझी गुत्थी
मरीज की मौत के मामले में डॉक्टर को अब करना होगा ये काम, चूके तो दंड का प्रावधान
डॉक्टर को अब मरीज की मौत का कारण लिखित में बताना होगा। मरीज का अंतिम इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए अब मौत का प्रमाणन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम में बदलाव किया गया है। मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजनों को मौत के प्रमाणन की प्रति उसके परिजनों को नि:शुल्क उपलब्ध करानी होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मरीज की मौत के मामले में डॉक्टर को अब करना होगा ये काम, चूके तो दंड का प्रावधान
यूपी वाले रहें सावधान, 42 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; चलेंगी तेज हवाएं
मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव दिख रहा है। धूप और काले बादलों की आंख मिचौली जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी वाले रहें सावधान, 42 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; चलेंगी तेज हवाएं
मरीज की मौत के मामले में डॉक्टर को अब करना होगा ये काम, चूके तो दंड का प्रावधान
डॉक्टर को अब मरीज की मौत का कारण लिखित में बताना होगा। मरीज का अंतिम इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए अब मौत का प्रमाणन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम में बदलाव किया गया है। मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजनों को मौत के प्रमाणन की प्रति उसके परिजनों को नि:शुल्क उपलब्ध करानी होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मरीज की मौत के मामले में डॉक्टर को अब करना होगा ये काम, चूके तो दंड का प्रावधान
7 फेरों से पहले दूल्हे का हाल देख भड़की दुल्हन, जयमाल के बाद शादी से किया इनकार
गोरखपुर में एक दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी से इनकार कर दिया। दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन की मान मनौव्वल करते रह गए लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शादी के लिए दूल्हा नशे में धुत होकर पहुंचा था। दुल्हन के परिवारवाले गहने भी कम लाए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 7 फेरों से पहले दूल्हे का हाल देख भड़की दुल्हन, जयमाल के बाद शादी से किया इनकार
अब आकाश आनंद के हिसाब से बसपा टीम, युवा नेताओं को तरजीह; 6 महीने चलेगा ये अभियान
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को मुख्य राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में नए सिरे से टीम बनाने का काम शुरू हो गया है। यह टीम आकाश के हिसाब से बनाई जा रही है और इसमें काम न करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब आकाश आनंद के हिसाब से बसपा टीम, युवा नेताओं को तरजीह; 6 महीने चलेगा ये अभियान
सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे?
दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पुलिस ने बदमाशों (किडनैपर्स) से जिन चार युवकों को छुड़ाया, उनके पेट में सोना है और वे अब यह सोना उगल रहे हैं। अब तक सोने के नौ कैप्सूल निकल चुके हैं। प्रत्येक कैप्सूल का वजन 30 ग्राम है। अभी तक पौने तीन सौ ग्राम सोना पेट से निकल चुका है, जो जारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे?