delhi police arrested nine bangladeshi nationals residing illegally दिल्ली पुलिस ने 9 बांग्लादेशी दबोचे, पास से मिला यह प्रतिबंधित सामान, 100 गलियों में तलाशी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi police arrested nine bangladeshi nationals residing illegally

दिल्ली पुलिस ने 9 बांग्लादेशी दबोचे, पास से मिला यह प्रतिबंधित सामान, 100 गलियों में तलाशी

दिल्ली पुलिस ने फिर 9 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के विदेशी प्रकोष्ठ (उत्तर-पश्चिम जिला) की ओर से चलाए गए एक ऑपरेशन में इन घुसपैठियों को पकड़ा है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस ने 9 बांग्लादेशी दबोचे, पास से मिला यह प्रतिबंधित सामान, 100 गलियों में तलाशी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस का विदेशी प्रकोष्ठ (उत्तर-पश्चिम जिला) लगातार निगरानी अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अभियान के दौरान घुसपैठियों के कब्जे से प्रतिबंधित आईएमओ एप्लीकेशन से लैस एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशी सेल ने वजीरपुर जेजे कॉलोनी से भारत में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। उनके पास से प्रतिबंधित आईएमओ एप्लीकेशन से लैस एक स्मार्टफोन बरामद किया गया। ये घुसपैठिए कूच बिहार सीमा से अवैध रूप से दाखिल हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि सभी आरोपियों को आगे की निर्वासन कार्यवाही के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, आरके पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैदुल इस्लाम (45 वर्ष), नजमा बेगम (42), नजमुल अली आयु (23), अजीना बेगम (20), एप्पल अली (19), लादेन अली (17), ईदुल अली (8), शैदा अख्तर (6), आर्यन अली के रूप में हुई है।

ये बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली में अवैध रूप से रहते पाए गए। पुलिस की छापेमारी 23 मई को भारत नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में की गई। यह कार्रवाई दिल्ली में रहने वाले अनधिकृत विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा थी। क्षेत्र में अवैध अप्रवासियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस ने बताया कि उसकी ओर से कई दिनों तक लगातार निगरानी के बाद विदेशी सेल को 23 मई को पुलिस स्टेशन भारत नगर के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक की मौजूदगी के बारे में पक्की जानकारी मिली। इस खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस ने व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। गहन तलाशी अभियान के दौरान लगभग 50 फुटपाथ और 100 गलियों की गहन जांच की गई।

ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध से विस्तृत पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में उसने जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख्ती पर वह टूट गया और उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसने कई खुलासे किए जिसके आधार पर अन्य घुसपैठियों की भी पहचान की गई। इस तरह से पुलिस ने सभी घुसपैठियों को पकड़ लिया।