फेडरेशन कप : महिला वर्ग में मेजबान उत्तर प्रदेश और इंडियन रेलवे में होगी खिताबी भिड़ंत
Gorakhpur News - गोरखपुर में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन महिला वर्ग के सेमीफाइनल हुए। भारतीय रेलवे ने राजस्थान को हराया और उत्तर प्रदेश ने गुजरात को शिकस्त दी। दोनों टीमें फाइनल में पहुंच...

गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष-महिला) के तीसरे दिन रविवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें भारतीय रेलवे और मेजबान उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय रेलवे ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान को शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले आज ही खेले जाएंगे। उधर, पुरुष वर्ग में भी रविवार को ही लीग मुकाबलों के बाद रविवार की शाम को ही सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो जाएंगी। रविवार को ही पुरुष वर्ग के भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। सोमवार को ही पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहली बार गोरखपुर में फेडरेशन कप का आयोजन हो रहा है। 23 मई को चार दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में देश की श्रेष्ठ 9 टीमें और महिला वर्ग में 7 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।