Tragic Road Accident in Lohardaga Two Women and One Man Killed Four Injured दो गाड़ियों से टकरायी कार, महिला सहित दो की मौत, पांच घायल, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTragic Road Accident in Lohardaga Two Women and One Man Killed Four Injured

दो गाड़ियों से टकरायी कार, महिला सहित दो की मौत, पांच घायल

लोहरदगा के एनएच 75 कुडू-चंदवा रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों को कुडू अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 25 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
दो गाड़ियों से टकरायी कार, महिला सहित दो की मौत, पांच घायल

कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के एनएच 75 कुडू-चंदवा रोड में कुडू-चंदवा के सीमाना सेन्हा ढलान फुटबॉल मैदान के सामने रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दो महिला और एक पुरूष की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में पलामू जिले के लेस्लीगंज निवासी हरिहर महतो के 42 वर्षीय पुत्र राकेश रौशन के एक 50 वर्षीय व्यक्ति, 30 और 32 वर्षीय दो महिलाएं, 20 और 15 वर्ष की बालिका शामिल हैं। घायलों में कोई भी अपना नाम पता भी बताने की स्थिति में नहीं थे। घायलों में दो महिला और एक पुरुष की हालत भी अत्यंत नाजुक थी, जिनमें से एक महिला और एक पुरूष कीकुडू सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची पहुंचने पर मौत हो गयी।

एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि सभी लोग आई टेन कार नंबर जेएच 01 बीयू 6020 में सवार होकर लेस्लीगंज से रांची जा रहे थे। कुडू चंदवा के सीमाना सेन्हा ढलान मैदान के नजदीक आई टेन कार की सामने किनारे से टक्कर एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार से होने के बाद आई टेन कार असंतुलित होकर सामने से आ रही एक 407 कंटेनर नंबर यूपी 65 केटी 6649 से टकरा गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद सभी घायलों को कुडू थाना पुलिस और एक अन्य कार सवार ने कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर चंदवा पुलिस भी घटनास्थल और कुडू अस्पताल पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। जाको राखे साइयां मार सके न कोय जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत इस भीषण दुर्घटना में एक बार फिर चरितार्थ हुआ है। इस भीषण दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार एक लगभग एक वर्षीय बालक पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन बालक के माता-पिता, परिवार के बारे में पता नहीं चल पाया है। सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर किए जाने के बाद भी कोई परिचित नहीं या घायल होश में नहीं था, जो रिम्स घायलों को ले जाकर भर्ती करा पाए। जिस कारण घायलों के साथ कुडू थाना के एक चौकीदार को भेजा गया। इस स्थिति में उस अबोध बालक को कुडू की एक महिला की देखरेख में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।