मुराईडीह में अवैध मुंहाना की हुई डोजरिंग
बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा,

बरोरा। बीसीसीएल की बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन ने रविवार की दोपहर मुराईडीह बस्ती के समीप स्थित नार्थ खास बंद भूमिगत खदान के ऊपरी सतह पर कोयला चोरो द्वारा गड्ढा खोदकर खोले गए दो अवैध मुंहाना को डोजरिंग कर बंद करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध मुंहाना स्थल के समीप से दर्जनों बोरी में भरकर रखा हुआ चोरी का कोयला जब्त किया है। हालांकि कोयला बरामदगी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पूरी करवाई के दौरान मौके पर बरोरा पुलिस और सीआईएसएफ की महिला व पुरुष जवान मौजूद थे। अवैध खनन स्थल के मुंहाना को जेसीबी मशीन से भरने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगा।
बता दें कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इस अवैध खनन स्थल के मुंहाना को आज से पहले भी कई बार भराई की गयी थी। लेकिन हर बार अवैध कोयला कारोबारी इस बंद मुंहाना को दोबारा खोलकर कोयला चोरी शुरू कर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।