कड़ी मेहनत ही है सफलता की कुंजी : बीडीओ
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेंट मेरिज इंटरनेशनल स्कूल आनंदनगर में समर कैंप का समापन पुरस्कार
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेंट मेरिज इंटरनेशनल स्कूल आनंदनगर में समर कैंप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। शूटिंग, फैमिली फायरलेस कुकिंग और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ अतुल द्विवेदी ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इसकी डोर कभी नहीं छोड़नी चाहिए। विशिष्ट अतिथि कोतवाल फरेंदा प्रशांत कुमार पाठक ने भी बच्चों को उत्साहित किया। अतिथियों ने सामाजिक और शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया। शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशुतोष शर्मा, द्वितीय स्थान प्रत्युक्ष मिश्रा और तृतीय स्थान सान्विका ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष पाल, द्वितीय आदिति जायसवाल और तृतीय शनय को मिला।
फैमिली फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रियांका एवं परिवार, ऋषिका एवं परिवार, शशिबाला एवं परिवार विजेता घोषित किए गए। प्रिंसिपल निधीश थॉमस ने कैंप की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए हमेशा इस तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।