Fear Grips Residents as Blasting Damages Quarters in ModiDih Coal Mine Project क्षतिग्रस्त क्वार्टर में भय के वातावरण में रह रहे हैं लोग, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFear Grips Residents as Blasting Damages Quarters in ModiDih Coal Mine Project

क्षतिग्रस्त क्वार्टर में भय के वातावरण में रह रहे हैं लोग

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 26 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
क्षतिग्रस्त क्वार्टर में भय के वातावरण में रह रहे हैं लोग

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत तेतुलमुड़ी पेंच में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार की दोपहर ब्लास्टिंग के कंपन से छह/दस कॉलोनी में क्षतिग्रस्त हुए क्वाटर के लोगों में भय का माहौल है। भुक्तभोगी ने कहा कि अगर शीघ्र ही पुनर्वास को लेकर उचित पहल नहीं की गयी तो वे लोग बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि पूर्व में उक्त कॉलोनी से दर्जनाधिक लोगों को अन्यत्र पुनर्वास करवाया गया है। शेष सात लोग ही रह गए हैं। डीजीएमएस व बीसीसीएल द्वारा पूर्व में ही कॉलोनी स्थल सहित आसपास के स्थानों को डेंजर जोन घोषित किया जा चुका है।

इसके बावजूद अभी भी सात परिवार यहां जान हथेली पर लेकर रह रहे हैं। एजेंट गोपालजी ने कहा कि पूर्व में ही इन लोगों को पुनर्वास को लेकर जमीन मुहैया करवा दिया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग प्रबंधन पर दबाब बनाने के लिए उक्त घर को खाली नहीं कर रहे हैं। बताया जाता है कि परियोजना में शनिवार को किये गये ब्लास्टिंग के कंपन से हेमराज भुइयां, प्रमिला देवी, राहुल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, विजय भुइयां, आरती देवी, देवंती देवी के क्वाटर के दीवार व छत का प्लास्टर गिर गया था। सीआइएसएफ की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।