noida police constable saurabh killed by kadir supporters in ghaziabad चिल्लाकर जुटा ली भीड़ और मरवा दिया UP पुलिस का जांबाज, पकड़ा गया गाजियाबाद का कादिर कौन?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsnoida police constable saurabh killed by kadir supporters in ghaziabad

चिल्लाकर जुटा ली भीड़ और मरवा दिया UP पुलिस का जांबाज, पकड़ा गया गाजियाबाद का कादिर कौन?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात नोएडा पुलिस के एक तेज तर्रार कांस्टेबल की हत्या कर दी गई।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडा/गाजियाबादMon, 26 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
चिल्लाकर जुटा ली भीड़ और मरवा दिया UP पुलिस का जांबाज, पकड़ा गया गाजियाबाद का कादिर कौन?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात पुलिस के एक जांबाज कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर पथराव और गोलीबारी की गई। तब फरार हो गए कादिर को पुलिस को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार रात नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस गाजियाबाद के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने गई थी। नोएडा में कादिर पर दर्ज एक चोरी के मामले में टीम दबिश देने गई थी। कादिर पुत्र खुर्शीद नाहल गांव का रहने वाला है। कादिर एक शातिर चोर और लुटेरा है। वह गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सक्रिय था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट से लेकर गैंगस्टर तक के केस उसके खिलाफ चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, बदमाश को छुड़ा कांस्टेबल की ली जान

गिरफ्तारी के बाद चिल्लाने लगा कादिर

रात को जब नोएडा पुलिस की टीम नाहल के उसके महलनुमा घर पर पहुंची तो वह मौके पर ही मिला। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस कादिर को लेकर घर से निकली ही थी कि उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कादिर की आवाज सुनकर उसके कुछ साथी वहां पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। बदमाशों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी।

सिर में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत
इसी दौरान कांस्टेबल सौरव को सिर में गोली लग गई। वह सड़क पर गिर पड़े। जब तक पुलिस टीम संभलती और उन्हें अस्पताल ले जाती सड़क पर काफी खून बह चुका था। सौरभ को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तेज तर्रार कांस्टेबल सौरभ पत्नी को कहकर निकले थे- 3 बजे तक लौटूंगा
शामली के बदेउ गांव के रहने वाले सौरभ 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए। पहली पोस्टिंग उनकी नोएडा ही रही। पहले एसएसपी की टीम में थे। कमिश्नरेट बनने के बाद उन्हें एसओजी टीम में शामिल किया गया। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। सेक्टर-122 में वह पत्नी के साथ रह रहे थे। सौरभ की मौत से पुलिस विभाग सन्न और गमजदा है। सौरभ की गिनती तेजतर्रार पुलिसकर्मियों में होती थी। अपने कार्य के लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। जाने से पहले उन्होंने पत्नी को कहा था कि वह रात तीन बजे तक वापस आएंगे।