Jharkhand Matric Board Exam 2024-25 Kedla School Students Achieve 100 Success आदर्श विद्यालय केदला का उत्कृष्ट प्रदर्शन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand Matric Board Exam 2024-25 Kedla School Students Achieve 100 Success

आदर्श विद्यालय केदला का उत्कृष्ट प्रदर्शन

झारखंड मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024-25 में आदर्श मध्य सह उच्च विद्यालय केदला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 88 विद्यार्थियों में से 58 ने प्रथम श्रेणी और 30 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 28 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श विद्यालय केदला का उत्कृष्ट प्रदर्शन

केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा सत्र 2024-25 में आदर्श मध्य सह उच्च विद्यालय केदला के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशित रहा। विद्यालय से कुल 88 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 58 और द्वितीय श्रेणी में 30 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। तन्मय कुमार पासवान ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं सोनी कुमारी ने 85.6 प्रतिशत अंकर लाकर दूसरे और भुपेश कुमार प्रजापति ने 85 प्रतिशित अंक लाकर तृतीय स्थान, रीया कुमारी 82.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, अभय कुमार 80.4 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा, रीया भारती और पूजा कुमारी 80.2 प्रतिशत अंक के साथ छठा, 77.6 प्रतिशत अंक के साथ पूजा कुमारी सातवां, जुली कुमारी 77.4 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया है।

इस सफलता पर विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिनोद रजवार, सचिव लखन रजवार, प्रधानाध्यापक जीतन साव, शिक्षक चेतलाल प्रसाद, अंजली कुमारी, अजित आचार्या, अरुण महतो, सुरेश कुमार, विकास कुमार, बबिता देवी, प्रभा तिर्की, लक्ष्मी देवी, सीमा कुमारी, रेणु देवी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।