Monsoon Preparations Munger City Commissioner Orders Urgent Cleaning of Drains मानसून की बारिश में नहीं होगा नाला जाम, शहर में नहीं होगा जलजमाव, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMonsoon Preparations Munger City Commissioner Orders Urgent Cleaning of Drains

मानसून की बारिश में नहीं होगा नाला जाम, शहर में नहीं होगा जलजमाव

मुंगेर के नगर आयुक्त ने मानसून से पहले नालियों की सफाई का निर्देश दिया है। सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है ताकि जलजमाव की समस्या न हो। 3 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 28 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
मानसून की बारिश में नहीं होगा नाला जाम, शहर में नहीं होगा जलजमाव

मुंगेर, निज संवाददाता । नए नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के बाद शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मानसून आने से पूर्व नगर निगम क्षेत्र की सभी बड़े व छोटे नालियों की सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। नगर आयुक्त के अनुसार मानसूनी बारिश में नाला जाम और शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए सभी बड़े व छोटे नालों की युद्धस्तर पर सफाई का निर्देश दिया गया है। यही नहीं बारिश के दौरान नाला में पॉलीथीन फंसने या अन्य किसी कारण से नाला जाम अथवा जलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए 3 क्यूआरटी टीम का गठन किया जाएगा।

क्यूआरटी टीम का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाएगा। ताकि शहर में कहीं पर जलजमाव की स्थिति में लोक मोबाइल नंबर पर फोन कर सूचना दे सकें। सूचना के आधा घंटा के अंदर क्यूआरटी टीम जलजमाव की समस्या का समाधान करेगी। नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित के आदेश पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिन्टू कुमार और सफाई प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मी सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई में जुटे हैं। नालों की सफाई के लिए 70 सफाई मजदूर के अलावा 01 छोटा रोबोट एवं 01 जेसीबी को लगाया गया है। शहर के दो नंबर गुमटी, टेक्नीकल स्कूल, कटघर, ब्रहमस्थान, लोहापट्टी, लाल दरवाजा, डीजे कॉलेज दिलीप बाबू धर्मशाला आदि एरिया में प्रथम राउंड की सफाई 01 अप्रैल से कर ली गई है। हजरतगंज में प्रथम राउंड की सफाई के पश्चात दो दिन में दूसरे राउंड की सफाई आरंभ हो जाएगी। ----- शहर में 5 बड़े व 27 मीडियम नाले शहरी क्षेत्र में 5 बड़ा नाला है जिसकी लम्बाई लगभग 14 किलोमीटर है। जबकि 27 मीडियम नाला जिसकी लम्बाई 35 किलोमीटर है। पहला सितारिया पेट्रोल पम्प होते ब्रहमस्थान होकर चंडीस्थान तक, दूसरा डीजे कॉलेज से अंबे चौक, दिलीप बाबू धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, दलहट्टा होते लाल दरवाजा तक, तीसरा लोहापट्टी, टेक्नीकल स्कूल, कटघर होते लाल दरवाजा तक, चौथा मंसरीतल्ले से हजरतगंज खानकाह होते चूआबाग तक, जबकि पांचवां करबला होते सत्तीचौड़ा घाट तक बड़ा नाला है। जबकि 27 मध्यम साइज का 35 किलोमीटर नाला है। जिसमें प्रथम राउंड की सफाई पूरी हो चुकी है। एक दो दिन में सेकेण्ड राउंड की सफाई कराई जाएगी। 14 किलोमीटर बड़े नाला की दुबारा होगी सफाई लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी बताते हैं कि शहर में 14 किलोमीटर 5 बड़ा नाला है। मानसून की आहट के मद्देनजर सभी बड़े नालों की सफाई 01 अप्रैल से ही कराई जा रही है। हजरतगंज के समीप बड़े नाला की सफाई का प्रथम राउंड कल पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पश्चात दुबारा सभी बड़े नाला व 27 मध्यम नाला की सफाई आरंभ कराई जाएगी। बड़े नाला में जेसीबी के सहारे नाला के नीचे जमे गाद को पूरी तरह उड़ाही कर साफ कराया जा रहा है। मध्यम साइज के नालों से गाद की उड़ाही के लिए रोबोट को जबकि बड़े नालों के गाद की सफाई जेसीबी से कराई जा रही है। बोली नगर आयुक्त मानसूनी बारिश में नाला जाम और शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो इसको लेकर सभी बड़े व छोटे नालों की सफाई कराई जा रही है। बारिश में किसी कारण नाला जाम होने की स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी का भी गठन किया जाएगा। शिवांक्षी दीक्षित, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।