समर कैंप में बच्चों ने किया योगाभ्यास और खेलकूद में लिया हिस्सा
Pilibhit News - बेनहर पब्लिक स्कूल के समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने योगाभ्यास, खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। खेल प्रशिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के लाभों से अवगत कराया।...

बेनहर पब्लिक स्कूल में डे-नाइट समर कैंप के तीसरे दिन योगाभ्यास, खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई,जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपने दिन का आरम्भ योगाभ्यास से किया। खेल प्रशिक्षक त्रिलोक चन्द्र एवं अविरल सैनी ने उन्हें सूर्य नमस्कार एवं ऐरोबिक्स करवाया। उनसे होने वाले लाभों के विषय में अवगत कराया। खेल प्रशिक्षक देव सिंह, अमन सिंह, राजेन्द्र मौर्या एवं त्रिलोक चन्द ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाईं। सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के लिए जोन ट्रेनर शक्तिरीश अग्रवाल एवं नेहा पाण्डेय ने आवेकस, कैडिल मेकिंग, सोप मेकिंग, सांइस फन एक्सपेरीमेंट, प्लम्बिंग, इलैक्ट्रिल स्क्लि, डीआईवाई, पॉट मेकिंग, कारपेन्टरी, सैल्फ ग्रूमिंग, टेबिल मैनर्स, स्टिचिंग के बारे में बताया।
इस मौके पर कैम्प कोआर्डिनेटर्स रोशनी बग्गा, नेहा पांडेय, निर्मला शर्मा, सुलभ आनन्द, अभिषेक मिश्रा, आस्था आनन्द, संस्कृति कश्यप, दीपक वशिष्ठ, दीपक चौहान, शाहिद हसन, संगीता दुग्गल, दीक्षा रस्तोगी, आमरीन नाज, अलीना खान, साक्षी शर्मा, डॉली अग्रवाल, सरिता शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।