Rajnagar Vehicle Theft Scorpio Stolen from Ram Patti Market Sparks Panic रामपट्टी बाजार से स्कॉर्पियो चुरा ले गया बदमाश,केस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRajnagar Vehicle Theft Scorpio Stolen from Ram Patti Market Sparks Panic

रामपट्टी बाजार से स्कॉर्पियो चुरा ले गया बदमाश,केस

राजनगर में चोरों का आतंक जारी है। रामपट्टी बाजार से मनीष कुमार पूर्वे की स्कॉर्पियो चोरी हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
रामपट्टी बाजार से स्कॉर्पियो चुरा ले गया बदमाश,केस

मधुबनी,विधि संवाददाता। राजनगर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृह अतिचार एवं बाइक चोरी के बाद अब बदमाश बड़े वाहनों को निशाना बना रहा है। बेखौफ बदमाशों ने रामपट्टी बीच बाजार से मनीष कुमार पूर्वे का स्कॉर्पियो चुरा ले गया। मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि गाड़ी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार बीते 25 मई की रात स्कॉर्पियो का चालक श्याम कुमार महतो रामपट्टी बाजार में हनुमान मंदिर के पास गाड़ी लगाया था।

सुबह जगे तो वहां गाड़ी नहीं पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मनीष कुमार एवं उनके सहयोगी अपने स्तर से भी खोजबीन किया लेकिन गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराया। स्कॉर्पियो उजले रंग का है। इस घटना के बाद रामपट्टी बाजार एवं आसपास के लोगों में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।