DM Asmita Lal Directs Health Committee to Improve Healthcare System in Binouli लापरवाह आशाओं को हटाकर नई आशाओं को भर्ती करने के आदेश, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDM Asmita Lal Directs Health Committee to Improve Healthcare System in Binouli

लापरवाह आशाओं को हटाकर नई आशाओं को भर्ती करने के आदेश

Bagpat News - - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए आदेशलापरवाह आशाओं को हटाकर नई आशाओं को भर्ती करने के आदेशलापरवाह आशाओं को हटाकर नई आशाओं को भर्ती करन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 28 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाह आशाओं को हटाकर नई आशाओं को भर्ती करने के आदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम अस्मिता लाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बिनौली में प्रसव कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य पूरा न करने वाली आशाओं को हटाकर नई आशाओं की भर्ती के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई पर विशेष ध्यान दिया जाए। बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए और हर दिन का रंग अलग हो, जिसकी जानकारी अस्पताल के बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित हो। साथ ही, मरीजों और उनके तीमारदारों से डॉक्टरों को बेहतर व्यवहार रखने की हिदायत दी।

उन्होंने चाइल्ड रजिस्ट्रेशन और मातृ-शिशु पंजीकरण में सुधार के निर्देश दिए तथा राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत असारा और बावली में विशेष शिविर लगाने को कहा। आयुष्मान आरोग्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित चेकिंग, पोर्टल अपडेट रखने और कैंटीन क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए गए। डीएम ने फॉगिंग अभियान तेज करने और जिन गांवों में दवा नहीं पहुंची, उनकी सूची तैयार करने को कहा। सीएचओ रजत शर्मा की अनुपस्थिति पर उनकी संविदा समाप्त करने का आदेश भी जारी किया गया। बैठक में सीएमओ डॉ. तीरथ लाल, डॉ. एमएस मलिक, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. यशवीर, डॉ. सरूची शर्मा सहित सभी अधीक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।