हंटरगंज अस्पताल में लगाया गया आयुष्मान आरोग्य शिविर
हंटरगंज अस्पताल में लगाया गया आयुष्मान आरोग्य शिविर हंटरगंज अस्पताल में लगाया गया आयुष्मान आरोग्य शिविर हंटरगंज अस्पताल में लगाया गया आयुष्मान आरोग्य

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मलेरिया, नेत्र संबधी बीमारी, मौसमी बुखार, शुगर, बीपी, यक्ष्मा, एनीमिया, कुपोषित बच्चों महिला से संबंधित बीमारियों का जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश के द्वारा किया गया। जांच के दौरान विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों के बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने शिविर में आए लोगों से अपील किया कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान आरोग्य शिवीर लगाया जाता है। इसमें लोग पहुंचे और शिविर का लाभ उठाएं।
ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बीमारी से संबंधित जांच करवा सके और नि:शुल्क दवा भी ले सके। साथ ही आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के इलाज में मिलने वाले लाभ के बारे में भी लोगों को बताया गया। शिविर में काफी संख्या में मरीज अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। शिविर में मरीज का स्वास्थ्य जांच करने में चिकित्साक डॉ विभा कुमारी, बीपीएम संजय सिन्हा, बीडीएम ओमप्रकाश, फार्मासिस्ट विद्यानंद, फार्मासिस्ट शिवेंदु कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार के अलावा अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।