Summer Camp at District Panchayat Girls Inter College Focuses on Cyber Safety and Crime Prevention समर कैंप में छात्राओं को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSummer Camp at District Panchayat Girls Inter College Focuses on Cyber Safety and Crime Prevention

समर कैंप में छात्राओं को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 20 दिवसीय समर कैम्प चल रहा है। अपराध निरीक्षक दिनेश तिवारी ने विद्यार्थियों को कुंठा और अपराध के संबंध में जानकारी दी। महिला आरक्षी मोनिका ने साइबर अपराध...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 28 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में छात्राओं को पढ़ाया साइबर सुरक्षा का पाठ

पलियाकलां। शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्कूल शिक्षा महानिदेशक लखनऊ के निर्देशानुसार बीस दिवसीय समर कैम्प चल रहा है। कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पलिया कोतवाली के अपराध निरीक्षक दिनेश तिवारी ने कहा कि कुंठा अपराध की जननी है। दैनिक जीवन में असमय अपमान व बदले की भावना अपराध की प्राथमिक प्रष्टभूमि तैयार करते है। इसलिए विशेषकर विद्यार्थी जीवन में इन सबसे बचना चाहिए। कोतवाली की महिला आरक्षी मोनिका ने कहा कि हमें अनजान फोनकॉल व वीडियो कोल को नहीं ग्रहण करना चाहिए। इससे ब्लेक मेलिंग से बचा जा सकता है। किसी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।

इससे हम साइबर अपराध से बच सकते है। उन्होंने तमाम सरकारी टोल फ्री नंबरों की जानकारी छात्राओं को दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीलम कश्यप, चंद्रप्रभा सिंह, गोल्डी, अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, अखिलेश वर्मा व अशोक वाजपेयी सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।