New Deputy Commissioner Kirtishri Takes Charge in Chatra District चतरा जिला के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने पदभार ग्रहण किया, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsNew Deputy Commissioner Kirtishri Takes Charge in Chatra District

चतरा जिला के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने पदभार ग्रहण किया

चतरा जिला के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने पदभार ग्रहण कियाचतरा जिला के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने पदभार ग्रहण कियाचतरा जिला के

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 28 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
चतरा जिला के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने पदभार ग्रहण किया

चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के 39वें उपायुक्त के रूप में कीर्तिश्री ने स्वत: पदभार ग्रहण किया। क्योंकि पूर्व के डीसी रमेश घोलप अभी छुट्टी पर हैं। नये डीसी ने सरकार की प्राथमिकता को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन दोनों जनता के लिए है। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को लाभान्वित करना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका सृजन, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कुछ नया करने का उद्देश्य है। इससे पहले नव पदस्थापित उपायुक्त कीर्तिश्री के चतरा जिला आगमन पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज सहित मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।