ब्राइट फ्यूचर स्कूल के परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत
गढ़वा के सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष 100% परीक्षा परिणाम हासिल किया। 34 परीक्षार्थियों में से 31 ने प्रथम श्रेणी और 3 ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया। वर्षा ठाकुर ने...

गढ़वा। सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष कुल 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उसमें 31 प्रथम श्रेणी और 3 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं वर्षा ठाकुर 88 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। रूपा सिंह द्वितीय, प्रियांशु पाठक तृतीय स्थान पर रही। छात्रों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। भविष्य में और बेहतर करने की उनसे अपेक्षा किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने पुराना इतिहास दोहराया है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने का श्रेय हमारे कर्मठ शिक्षकों की देन है।
मौके पर विद्यालय का प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा, उप- प्राचार्य सुनीता पटेल व अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।