Ayushman Health Fair Held in Balumath Free Health Check-ups for 223 Villagers आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में 223 ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAyushman Health Fair Held in Balumath Free Health Check-ups for 223 Villagers

आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में 223 ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच

बालूमाथ में मंगलवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 223 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया और मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल और भोजन के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 28 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में 223 ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच

बालूमाथ, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र से आए 223 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सोच है कि इस तरह का आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिया जाए। ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को बेहतर तभी रख सकते हैं। जब वह शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का प्रयोग करें। मेले में टीवी,बीपी,मलेरिया,टाईफाइड जैसे कई बीमारियों का जांच ग्रामीणों का किया गया। मौके पर चिकित्सक अलीशा टोप्पो,प्रखंड स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी,योगेंद्र राम,दिपांशु कुमार,मुकेश कुमार,अनिल कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।