पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित के लिए सपा कर रही पीडीए महापंचायत
Kushinagar News - कुशीनगर के ग्राम सभा पकड़ियार में सपा द्वारा पीडीए महापंचायत का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित समाज का सम्मान करती है। उन्होंने 2027 में सपा...

कुशीनगर। ग्राम सभा पकड़ियार में रविवार को सपा की तरफ से पीडीए महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी की तरफ से आयोजित होने वाली पीडीए महापंचायत के बारे में जानकारी दी गई। सपा जिलाध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि सपा ने पीडीए के माध्यम से अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित समाज का हमेशा सम्मान किया है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए महापंचायत कार्यक्रम चलाया है। पीडीए के माध्यम से संविधान को बचाने और पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज के सम्मान के लिए हम लोग पीडीए पर कार्य कर रहे हैं। पीडीए से हर समाज के लोगों को जोड़कर वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो उत्पीड़न अल्पसंख्यक, पिछले व दलित समाज का हो रहा है, उसे समाप्त करना है। इस दौरान विक्रमा यादव, जावेद इकबाल, राजेंद्र यादव मुन्ना, बबलू यादव, कैसर जमाल टीटू, ओम प्रकाश यादव, रवि यादव, देवेंद्र यादव, शैलेश यादव, रमेश यादव, हिदायतुल्ला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।